वारासिवनी। पहले जिसने भ्रष्टाचार किया, हो गया, मगर अब नहीं होने दूंगा-विवेक पटेल
वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेरा में 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालाघाट जिले की 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाघाट और कटेधरा के बीच खेला गया। जिसमें बालाघाट की टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर कटेधरा की टीम को परास्त कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। कटेधरा की टीम एक समय आसान जीत की ओर दिखाई दे रही थी, लेकिन बालाघाट की टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर कटेधरा की टीम के पसीने छुडा दिए और अंत में बालाघाट की टीम जीत गई। विजेता बालाघाट टीम को विधायक विवेक विक्की पटेल के हस्ते 11111 रूपये व शील्ड व उपविजेता टीम को 7777 रूपये व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामवासियों ने विधायक पटेल से स्कूल के जर्जर भवन को बनवाने की मांग
विधायक श्री पटेल के ग्राम बकेरा पहुँचने पर ग्रामीणों ने उनका ढ़ोल नगाड़ो व पुष्पमालाओ के साथ आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्कूल भवन के जर्जर होने की जानकारी से विधायक श्री पटेल को अवगत कराते हुए उसे जल्द बनवाने की मांग की। जिस पर श्री पटेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शिक्षा और चिकित्सा हमारी पहली प्राथमिकता हैं, जल्द ही जर्जर भवन को बनवाया जायेगा।
भाजपा सरकार वादे पूरे करे
विधायक विवेक पटेल ने ग्राम बकेरा के निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा हैं। अ'छा खेल देखने और सीखने मिल रहा हैं। आप लोगों ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को विधायक बनाया हैं। अब मेरा काम हैं कि मैं आपकी सेवा करूॅ, जैसा आप काम चाहोगे, वैसा ही काम होगा। भाजपा सरकार ने जो वादे किये थे, वो पूरा करे, मॅहगाई कम हो, 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिले, माता बहनों को 1500 रूपये प्रतिमाह मिले।
बासी में बन रहे एथेनॉल प्लांट में स्थानीय निवासी को मिलेगा रोजगार-विवेक पटेल
उन्होंने कहा कि ग्राम बॉसी में एथेनाल प्लांट खुल रहा हैं, मैने उससे कह दिया हूँ, अगर हमारे क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं दिया, तो आपको बहुत बड़ी दिक्कत आएगी। विधायक श्री पटेल ने कहा कि भ्रष्टाचार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अब तक जो हुआ, हो गया, अब बिलकुल नहीं चलेगा। अधिकारीगण ईमानदारी के साथ अपना कार्य करे।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान भूतपूर्व सरपंच राजकुमार चौधरी, जनपद सदस्य संदीप राणा, सुदेश गुड्डू सोनी, अशोक पारधी, रमेश नगपुरे, रमेश मेश्राम, टेकचंद बोपचे, महेंद्र मेश्राम, निखिल भगत, किशोर भलावी, पारस ठाकरे, रामप्रसाद शेंन्द्रे, जयराम नारबोदे, मोंटी नेवारे, सूर्यप्रकाश राहंगडाले, सीरीन मेश्राम, जितेंद्र मेश्राम, राजा चौरे सहित सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहें।