कटंगी।  पिता की संपत्ति (जमीन) पर अधिकार रखने वाले पुत्र ने अपने पिता की मौत के बाद पिता के द्वारा बैंक से लिए हुए कर्ज को लौटाने से इंकार करते हुए कर्ज वसूलने आए बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की है। घटना कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम चम्मुटोला (देवथाना) में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास घटित हुई है। यहां पर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा टेकाड़ी के शाखा प्रबंधक और कर्मचारी को बंधक बनाकर मारपीट हुई। मिली जानकारी अनुसार शाखा प्रबंधक अमित कुमार शर्मा और कर्मचारी गुरूप्रसाद ग्राम चम्मुटोला में कर्ज की वसूली और सूचना देने के लिए संतोष गौतम नाम के शख्स के घर गए हुए थे। जहां पर दोनों कर्मचारियों को बंधक बनाकर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान बीच-बचाव में कर्मचारी गुरूप्रसाद के सिर पर गहरी चोट आ गई। बैंक प्रबंधक की माने तो संतोष गौतम के पिता ने कृषि भूमि के एवज में कर्ज लिया था जिनकी मृत्यु हो चुकी है और जमीन पुत्र संतोष के नाम में दर्ज हो चुकी है इसलिए पुत्र से कर्ज की राशि वसूलने के लिए और सूचना देने के लिए गए हुए थे। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
    मिली जानकारी अनुसार संतोष गौतम के पिता ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से 01 लाख रुपए का कर्ज लिया। इसके लिए उन्होंने बैंक में जमीन को बंधक रखा था। इस दौरान संतोष के पिता की मौत हो गई और जमीन संतोष गौतम के नाम पर दर्ज हो गई। बैंक अपना कर्ज वापस लेने के लिए लगातार संतोष से संपर्क करती रही। बुधवार के दिन से पहले भी बैंक कर्मचारियों की दो से तीन बार संतोष से चर्चा हुई थी तो संतोष ने धान की फसल आने पर कर्ज चुकाने की बात कहीं थी। इसी बात को याद दिलाने के लिए बुधवार को बैंक प्रबंधक और कर्मचारी संतोष के घर चम्मुटोला गए हुए थे। जहां उनके साथ मारपीट हुई। शाखा प्रबंधक के अनुसार जब वह संतोष के घर पहुंचे तो वह घर पर मौजूद नहीं थे कुछ देर बाद घर आए तो चर्चा हुई इस दौरान वह अचानक से आवेश में आ गए और जमकर गाली-गलौज की और बंधक बनाकर रख दिया और कहने लगे कि यहां से अब वापस जाना मुश्किल है और कुर्सी उठाकर उन पर हमला कर दिया तो साथ में मौजूद कर्मचारी ने बचाव किया। इस दौरान कुर्सी सीधे कर्मचारी के सिर पर लगी। घटना के बाद शाखा प्रबंधक जैसे तैसे साथी कर्मचारी को लेकर वहां से निकले और सीधे अस्पताल पहुंचे। इस बीच उन्होंने लिंक शाखा कटंगी के प्रबंधक को जानकारी दी। जिसके बाद वह भी सीधे अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का उपचार करवाया। वहीं अस्पताल की तहरीर पर कटंगी पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जिसने घायल कर्मचारी के कथन दर्ज किए है।