बालाघाट। परीक्षा स्थगित, संशय में छात्र
बालाघाट। अभी हाल ही में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बोर्ड परीक्षा के पेपर प्रारंभ हो चुके है। यह परीक्षा गत 25 मार्च से प्रारंभ हुई थी और इनके पेपर अंतिम चरण में चल रहे थे, कक्षा पांचवी और आठवीं का गणित विषय का पेपर 3 अप्रैल को होना निर्धारित था लेकिन अपरिहार्य कारणों से 3 अप्रैल को होने वाले गणित विषय के पेपर को स्थगित कर दिया गया है इससे सभी छात्र छात्राएं संशय में पड़ गए हैं कि आखिर उनका यह पेपर कब होगा। आपको बताये कि पिछले पेपर के बाद छात्र छात्राओं को गणित विषय की तैयारी करने के लिए काफी समय मिला था जिसके चलते उनके द्वाराअच्छी तैयारी की गई और वे गणित विषय का पेपर हल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, ऐसे में अचानक यह खबर चली कि उनका यह पेपर स्थगित कर दिया गया है जिससे छात्र छात्राओं में काफी नाराजगी हुई।
राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया पत्र
ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर रविवार की सुबह ही राज्य शिक्षा केंद्र से पत्र प्राप्त हुआ। यह पत्र प्राप्त होते ही डीपीसी सहित समस्त अधिकारियों द्वारा एवं स्कूल प्रमुखों द्वारा अपने-अपने ग्रुप में उस पत्र को वायरल कर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तक यह जानकारी पहुंचाई गई। पत्र में जो उल्लेख किया गया है उसके अनुसार 3 अप्रैल को होने वाला पेपर अपरिहार्य कारणों से स्थगित होना बताया गया है, साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है यह पेपर अब कब होगा उसके निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। यह कहे कि अभी तय नहीं हुआ है कि वह पेपर कौन सी तारीख को होगा।
लोगों के कई कार्यक्रम हुए रद्द
ज्ञात हो कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को यह पता हो गया था कि 3 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होना है जिसके चलते उनके द्वारा अन्य जगहों के कार्यक्रम तैयार किए गए थे। कई लोगों के यहां वैवाहिक कार्यक्रम भी रखे गए थे यह पेपर स्थगित हो जाने से छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक भी असमंजस में पड़ गए हैं कि उनके द्वारा जो कार्यक्रम का शेड्यूल बनाया गया था अब उसका क्या होगा। निश्चित ही यह पेपर निरस्त होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, कई लोगों को अपने कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ सकता है।
पेपर स्थगित कर दिया गया है - डीपीसी
इसके संबंध में चर्चा करने पर डीपीसी पी एल मेंश्राम ने बताया कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं का गणित विषय का पेपर जो 3 अप्रैल को होने वाला था, वह पेपर स्थगित हो जाने के संबंध में उन्हें आज ही पत्र के माध्यम से राज्य शिक्षा केंद्र से निर्देश मिले हैं। जिसमें अपरिहार्य कारणों से यह पेपर स्थगित किये जाने का उल्लेख किया गया है। यह पेपर कब होगा यह अभी डिक्लेअर नहीं हुआ है व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तक यह जानकारी पहुंचा दी गई है। परीक्षा के संबंध में जो भी निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त होंगे वह भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तक पहुंचा दिए जाएंगे।
आठवीं बोर्ड की 01 अप्रैल 2023 को हुई संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पी एल मेश्राम ने बताया कि सत्र 2022-23 की कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा की 01 अप्रैल 2023 को हुई संस्कृत विषय की परीक्षा गोपनीयता प्रभावित होने के कारण से निरस्त कर दी गई है। कक्षा 08 वीं बोर्ड संस्कृत विषय की परीक्षा की नयी तिथि तय होने पर निर्देश किए जाएंगे।