बालाघाट। नगर सरकार द्वारा कायाकल्प अभियान चलाकर नगर के विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान चलाकर जहां जो आवश्यकता पड़े वह कार्य कराया गया, वही कई वार्डो में सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया। कुछ वार्ड ऐसे भी है जहां सड़कों की आवश्यकता नहीं थी पहले से सड़क बनी थी उसके ऊपर सड़क बना दी गई, वही कुछ वार्ड ऐसे हैं जो सड़क बनने का कई वर्षों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन सड़क नहीं बन पा रही है। ताजा मामला वार्ड नंबर 23 स्थित कोतवाली कॉलोनी का है जहां पर वर्षों से सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से सड़कों पर जलभराव हो रहा है। साफ सफाई एवं नालियों में  गंदगी इस तरह बजबजा रही है कि यहां से लोगों का जाना आना दूभर हो गया है साथ ही यहां पर रहने वाले लोग काफी मुश्किलों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं।
गौरव पथ अंबेडकर चौक से लगे कोतवाली कॉलोनी स्थित पहुंच मार्ग इस तरह खस्ताहाल हो गया है कि समझ नहीं आता रोड पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से इस बरसात में यहां जलभराव की स्थिति इतनी बन जाती है कि लोगों को आने जाने के लिए यहां से अपने घर तक ईटों के सहारे से अपने घर तक पहुंचते हैं। कुछ वार्डवासी तो एक बार घरों में प्रवेश करते हैं तो दोबारा बहुत मुश्किल से ही वह वार्ड में निकल पाते हैं, जब अधिक बारिश आती है तो यहां पर लगभग आधा दर्जन घरों में पानी प्रवेश कर जाता है यहां पर पक्की नाली नहीं होने की वजह से पानी भी वार्ड से नहीं निकल पाता है और नालियों में साफ सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी बजबजाते रहती है यहां पर नगरपालिका द्वारा ना ही इन नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही है और ना ही पक्की सड़क और ना पक्की नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। यहां कोतवाली कॉलोनी होने की वजह से यहां पर सभी शासकीय कर्मचारी होने की वजह से यहां कोई भी कैमरे के सामने बोलने से परहेज करते है लेकिन मौजूदा हालातों से उन्हें हर दिन जूझना भी पढ़ रहा है और अभी तो महज बरसात की शुरुआत ही हुई है तो आलम यह है और अधिक बरसात होने पर कहना मुश्किल है कि इस वार्ड में स्थिति किस प्रकार से बनती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा की कोतवाली कॉलोनी में और किस प्रकार के हालात बनते हैं।
कई बार आवेदन निवेदन किया जा चुका है-पार्षद कोवाचे
जब इस संबंध में हमारे द्वारा वार्ड पार्षद जितेंद्र कोवाचे से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें भी वार्ड वासियों द्वारा जलभराव और साफ-सफाई को लेकर जानकारी दी गई है जिसको लेकर के उनके द्वारा नगरपालिका में अनेकों बार आवेदन निवेदन सड़क निर्माण के लिए दिए गए हैं किंतु नगरपालिका द्वारा उन पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने नालियों की साफ-सफाई एवं गंदगी पर जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में बहुत ज्यादा गंदगी है एवं नालियां भी महीनों से साफ नहीं होती है। उन्हें नगरपालिका से जो सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारी दिए गए थे उन्हें भी उनके वार्ड से हटा दिया गया है जिसकी वजह से वार्ड में कोई भी काम नहीं कर रहे हैं और उनके द्वारा एक आवेदन नगरपालिका में दिया गया है कि वह यदि पक्की रोड का निर्माण नहीं कर सकते तो कम से कम रोड पर मलमा लाकर ही डाल दें ताकि जलभराव की स्थिति से निजात मिल सके।
कायाकल्प अभियान में शामिल की गई है सड़क- भारती ठाकुर
इसके संबंध में चर्चा करने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि कायाकल्प अभियान में इस सड़क को शामिल किया गया है। कोतवाली कॉलोनी के प्रवेश द्वार से लेकर गर्ल्स हॉस्टल तक एवं हाउसिंग बोर्ड की सड़क को स्वीकृत किया गया है, लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही थी कायाकल्प अभियान के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।