बालाघाट। जिले में गुरूवार की देर शाम से शुरू हुई मुसलाधार बारिश शुक्रवार को सुबह रूकी, इस बारिश से जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित हुआ तो दुसरी ओर कई मार्ग बंद भी हो गए साथ ही सैकड़ों मकानों में पानी भी घुस गया जिनका बचाव दल ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया है।
बता दे कि ग्राम पंचायत किरनापुर के सोनपुरी में पिछले 24 घण्टो से हो रही लगातार मूसलधार बारिश से आधा दर्जन से अधिक मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए उन्हें किरनापुर पुलिस द्वारा स्कूलों में विस्थापित किया गया है।
ग्राम सोनपुरी के रहवासियों ने अपनी आप बीती बताते हुए बताया कि बरसात के दिनों में पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत किरनापुर द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई जिस कारण नालियाँ ब़द हो गई और बारिश का पानी सडक़ों से होता हुआ घरों मे घुस गया है जिससे मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है! जो कभी भी गिर सकते हैं।
जिन परिवारों के मकान छतिग्रस्त हुए वे सोनपुरी के वार्ड क्रमांक 19 एंव 15 के है। जिनमे गणेश नगपुरे, सिद्धार्थ वैध, लोकनाथ भीमटे, ममता मेश्राम, गणेश नगपुरे, पप्पू नेवारे, अनिल कनोजे, रमन बोरकर शामिल हैं।
इन परिवारों ने मीडिया को बताया कि उनका कच्चा मकान मिट्टी का मकान है। जिसमें हमारे परिवार के पूरे सदस्य रहते हैं परंतु कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते जमीन में नमी आ गई हैं जिस कारण मकान कभी भी गिर सकता हैं।
क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों ने किरनापुर पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय सनस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने पीड़ितों को स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की है। वही राणा कल्याण सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत किरनापुर भी सोनपुरी घटनास्थल पर पहुंचकर छतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया और उन्होंने आश्वासन दिया जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें सर्वे करवाकर उचित मुवायजा दिलवाने एंव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस मे नाम जुड़वाकर आवास दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
नदी नाले उफान पर, प्रशासन ने की अपील
जिले में हो रही तेज बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया साथ ही नदी नाले भी उफान पर है जिससे कई मार्ग बंद हो गए है जिसको लेकर जिला प्रशासन सावधानी बरतने की अपील क्षेत्रवासियों से की है।
बता दे कि लामता क्षेत्र में तेज बारिश से ग्राम लामता, ग्राम भोंडवा, ग्राम अतरी में कई घरों में पानी घुस गया इसके साथ ही महकारी नदी उफान पर आने से लामता, बगीचाटोला, चमनटोला, भोंडवा, कुम्हारी, डोंगरबोडी, सीताडोंगरी, मोहगांव, भालेवाड़ा में लोगों के घरों में पानी घुसने से दर्जनों मकान धराशायी हो गए और नदी नाले उफान पर आने से आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया है।
सलगटोला तालाब का नया पुल हुआ क्षतिग्रस्त
तेज बारिश से बैहर से लामता मार्ग पर पडऩे वाले सलगटोला तालाब का पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किया और बेस, कालम सही तरीके से नही बनाया गया था जिस कारण पुल टूट चुका है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि पुल का निर्माण  कार्य शीघ्र गुणवत्ता मटेरियल से बनाया जावे।
टूटी सडक़ आवागमन हुआ प्रभावित
परसवाड़ा से लामता मार्ग की सडक़ टूट जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने राहगीरों एवं स्थानीय जनों से अपील करते हुए कहा गया है कि परसवाड़ा से लामता मार्ग की सडक़ टूट गई है जिससे कि बड़े वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही राहगीरों से अपील करते हुए कहा गया है कि उक्त मार्ग से आना-जाना बंद कर दे जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो। बता दे कि जिले में हो रही तेज बारिश के कारण लामता से परसवाड़ा मार्ग की सडक़ टूट गई है जिससे कि एक तरफ से सडक़ टूट जाने से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्राम चंदनटोला एवं उदासी टोला में आई बाढ़
जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन टोला एवं उदासी टोला में तेज बारिश के कारण आई बाढ़ से लगभग 150 लोगों को घरों में पानी घुस गया जिन्हे प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है, वहीं बताया गया है कि उदासी टोला पहुंच मार्ग पर पुल पर 1 फुट ऊंचे से पानी बह रहा, जिसको लेकर 1 रेस्क्यू टीम डीआरसी लालबर्रा भी तैनात है। मौके पर एसडीएम कामनी ठाकुर, एसडीओपी कटंगी, जिला सेनानी बालाघाट, एसडीईआरएफ प्रभारी प्लाटून कमांडर श्याम सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी लालबर्रा भी मौके पर उपस्थित है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं।
तिमाही परीक्षा हुई स्थगित
पूरे प्रदेश के साथ 12 सितंबर से शासकीय स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर तिमाही परीक्षा हो रही है। इसका एक पेपर 15 सितंबर को होना था। लेकिन अधिक बारिश के चलते प्रशासन ने इसे स्थगित कर दिया है। इसकी अगली तिथि आगामी दिनों में घोषित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि भारी बारिश के चलते भोपाल और कलेक्टर के निर्देशानुसार 15 सितंबर को होने वाली तिमाही परीक्षा के पेपर को स्थगित कर दिया है।
बालाघाट में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पहले ही जिले में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। इसकी वजह से तेज बारिश होने हो रही है। 20 सितंबर तक इस नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है।
संजय सरोवर बांध के खोले 5 गेट
बारिश की वजह से वैनगंगा नदी उफान पर है। वैनगंगा नदी पर भीमगढ़ स्थित संजय सरोवर बांध का जल स्तर बड़ रहा है, जो ख़तरे के निशान पर पहुंच चुका है। इसे देखते हुए प्रशासन ने बांध के 5 गेट खोले गए। बांध से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बालाघाट जिले सहित महाराष्ट्र के गोंदिया और भंडारा के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
सलंगटोला में डेड़ साल पहले बनी रोड में बनाए पुलिया के टूट जाने से लामता का परसवाड़ा और बैहर से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। यही नहीं लामता क्षेत्र के सभी नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है। इससे लामता, भोंडवा, अतरी पंचायत में हालत खराब है। क्षेत्र की महकारी नदी में उफान आने से लामता, बगीचाटोला, चमनटोला, भोंडवा, कुम्हारी, डोंगरबोड़ी, सीताडोंगरी, मोहगांव, भालेवाड़ा में ग्रामीणों के घरों में पानी घुस जाने से गृहस्थी और खानपान का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। यहां 24 से ज्यादा कच्चे मकानों के धराशाही होने की भी जानकारी मिल रही हैं। फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें लोगों को रेस्क्यू अभियान में जुटी है। प्रभावितों को ग्राम के सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवनों में रखा है।
अधिक बारिश से गिरा जर्जर मकान
नगरीय क्षेत्र के नया राम मंदिर के सामने क्रीड़ा अधिकारी जसबीर सिंह सौंधी के मकान से लगा एक जर्जर मकान धाराशाही होकर गिर गया। क्रीड़ा अधिकारी जसबीर सिंह सौंधी ने बताया कि हमारे मकान से लगकर राजकुमार खंडेलवाल का वर्षों पुराना मकान, जो जर्जर हो गया था, वह बारिश में धराशाही हो गया। मकान का मलबा गिरने से उनके रेलिंग, बाउंड्रीवाल और वॉशिंग मशीन को नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय प्रशासन और बाड़ नियंत्रण कक्ष को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि वह वे सतत भ्रमण पर है और लोगों से मिल रहे है, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मकान गिरने से लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है।