क्षेत्र में हुई अंधाधुंध बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
लांजी। बीती रात हुई अंधाधुंध बारिश से जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बारिश से लांजी नगर में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है एवं लोगों के घरों में पानी घुसने की जानकारी प्राप्त हुई है। जहां अतिवृष्टि होने के कारण ग्राम पंचायत कटंगी में चार निर्धन परिवार के मकान टूटे जिनमे प्रभुदयाल घरते डेराहटोला, रामराज कराहॆ, बेनीशंकर उमरे, शैलेंद्र उमरे। वहीं दूसरी ओर कृषक वर्ग भी अपनी फसल को लेकर चिंतित देखा जा रहा है, कुछ कृषको ने बताया कि अतिवृष्टि से धान की फसल को नुकसान पहुंचेगा तथा कम उत्पादन होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही साथ अधिक बारिश होने से नगर के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा है। लोगो का अपने अपने घरों में ही रहकर समय गुजरा ,नगर के प्रतिष्ठानों में भी चहल-पहल नहीं देखी गई। सुबह से ही काली घटा ने क्षेत्र को घेरकर रखा था जो भारी बारिश में तब्दील होकर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। मजदूर वर्ग के लोगों की कमाई पर असर देखा गया जो काम की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे गए। मुक जानवर भी इस समस्या से अछूते नहीं रहे उन्हे भी बारिश के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ा एवं लगातार भारी बारिश होने से लांजी क्षेत्र के छोटे नाले तूफान में देखे गए जो कुछ घंटे के लिए आवागमन बाधित हुआ। बकरा मंडी के अंतर्गत कटंगनाला भारी उफान में देखा गया जो लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा, कुछ बच्चों की तिमाही परीक्षा प्रारंभ है जिन्हें जान को जोखिम में डालकर नाला पार करने विवश होना पड़ा एवं पालक वर्ग भी परेशान देखे गए। कुछ लोगों के आवश्यक काम में भी अवरोध उत्पन्न हुआ जो उचित समय पर नहीं हो पाए। क्षेत्र के कुछ ग्रामों में भारी जल भराव के समाचार प्राप्त हुए हैं लेकिन कुछ घंटे बाद जल निकासी की व्यवस्था कर ली गई। दिलचस्प बात यह है कि अत्यधिक बारिश होने से जलपरी मछली बहकर सड़कों पर आ गई जिसे पकड़ने हेतु लोगों का हुजूम देखा गया, दिन भर लोग पुल पुलिया में जाल लगाकर मछली पकड़ते देखे गए मछली पकड़ने का लोगों ने भरपूर आनंद उठायाl