ठेकेदार दिखा रहा शासकीय मापदंड को ठेंगा...  सुदूर सड़क निर्माण मे भारी अनियमितताएं.
लालबर्रा।

विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत ग्राम कंजई में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत बनाई जा रही सुदूर सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराया गया और निर्माण में पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग पर हल्की सी  मिट्टी की परत और मापदंड से कम निम्न दर्जे की  मुरूम डाली गई है, और मजदूरी मे भी हेरफेर कर फर्जी हाजिरी डालकर शासन को गुमराह किया गया और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जिसकी गोपनीय जानकारी मीडिया के पास आ रही है सवाल यह है कि सरकार गांव के विकास के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए आवंटित करती है, मगर विकास जमीन से कोसों दूर नजर आता है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मार्ग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा सिर्फ लीपापोती ही की गई है, मजबूती से निर्माण नहीं कराया जा रहा है सुदूर सड़क के निर्माण में मुरूम और मिट्टी  की मात्रा बहुत ही कम दिखाई देती है सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का कहना है कि 30 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सुदूर सड़क में अनियमितता का बोलबाला है, शासन के मापदंड अनुसार  कार्य नहीं कराया जा रहा है ग्रामीणों की मांग है कि कंजई से सोसाइटी मोक्षधाम पहुंच सुदूर सड़क की तकनीकी जांच हो और मार्ग की. गुणवत्ता का मूल्यांकन हो.. तकनीकी जांच में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की परतें खुल सकती है और भारी भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। कंजई के ग्रामीणों की शिकायत पर समाचार पत्रों द्वारा उक्त सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओ के संबंध में खबर का प्रकाशन कर जिम्मेदार विभाग को अवगत कराया गया बावजूद इसके जिम्मेदार ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा मार्ग के गुणवत्ता की सुध तक नहीं ली जा रही है.. मार्ग की दशा देखने के बाद ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबरों द्वारा मीडिया के सामने उक्त मार्ग के घटिया निर्माण की शिकायत करने की बात कही है, वही एक ग्रामीण अमित कुमार तिवारी ने बताया कि मार्ग का निर्माण घटिया स्तर का किया गया है जो सुदूर सड़क देखने के बाद ही पता चल जाएगा जगह-जगह मार्ग कटा हुआ है गड्ढे भी देखने को मिल रहा है मार्ग पर दरारे भी आ चुकी है, जनता के पैसे का ठेकेदार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है निम्न दर्जे का कार्य कराया जा रहा है बताया जा रहा है कि ठेकेदार और तकनीकी अधिकारी की सांठगांठ के चलते ही मार्ग के निर्माण में लीपापोती कर निम्न स्तर का कार्य किया गया है, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उक्त निर्माण की तकनीकी जांच कराने की मांग की है।
पिछले कार्यकाल में मोक्षधाम पहुंच मार्ग के निर्माण में हुए लाखों रुपए खर्च..
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कार्यकाल में सोसाइटी से मोक्ष धाम पहुंच मार्ग में लाखों रुपए खर्च किए गए  है दो मर्तबा मार्ग का कार्य कराया जा चुका है उक्त. मार्ग ज्यादा  खराब नहीं था। नए निर्माण को देखने के बाद ऐसा समझ आता है की शासन द्वारा पंचायतों के विकास कार्यों के लिए दिए गए  रुपयों का बंदरबांट किया जा रहा है  ग्रामों में बसी आबादी के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए  सुदूर सड़क का निर्माण कराया जाता है बावजूद इसके लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली अनेकों ग्राम पंचायतों में सुदूर सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है सुदूर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार चरम पर है तकनीकी अधिकारी माल कमाने में व्यस्त है उनको गुणवत्ता से कोई लेना-देना है द्य सुदूर सड़क के निर्माण में घटिया स्तर की मुरुम का उपयोग किया गया जो जांच का विषय है निर्माण स्थल पर कार्य योजना का भी बोर्ड नहीं लगाया गया जो सुदूर सड़क के निर्माण में भारी अनियमितताओं की ओर इशारा करता है। अब देखना होगा कि सुदूर सड़क के निर्माण में हुई अनियमितताओ पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।