बालाघाट। सरेखा रेलवे फाटक में लगने वाले जाम से राहगीर परेशान
बालाघाट। नगर में जिस प्रकार से ट्राफिक बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए नगर के कुछ रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, पहले चरण में गोंदिया रोड पर स्थित सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य तो शुरू हो गया है लेकिन जिस प्रकार से सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में रोजाना ही जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है उससे लोगों को परेशान होते हुये देखा जा रहा है। यहां से ट्रेन गुजरने के दौरान काफी देर तक दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है जिसके कारण लोगों के काम बहुत प्रभावित होते हैं। लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। आपको बताएं कि सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से ट्रेन गुजरने के दौरान जाम तो लगता ही है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत मालगाड़ी गुजरने के दौरान होती है क्योंकि इस दौरान राहगीरों को बहुत अधिक देर तक रुकना पड़ता है। रेलवे फाटक सिर्फ आम राहगीरों को ही नहीं रोकता है बल्कि यह एंबुलेंस को भी रोक देता है जिसके कारण मरीजों की जान आफत में पड़ जाती है।
पहले भी रुका रहा था काम
सरेखा रेलवे फाटक में ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में जैसे भी जानकारी लगी लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया था। इसका काम शुरू हुए काफी समय हो चुका है बीते दिनों पाइप लाइन सड़क के बीचों बीच आ जाने के कारण एक माह तक काम रुका रहा था। अब जिले की जनता चाहती हैं कि इसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसके लिए कार्य में तेजी लाया जाए।
विभागीय अधिकारियों ने देना चाहिए ध्यान
सरेखा रेलवे फाटक में जिस प्रकार से फाटक बंद होने पर जाम लगने जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है उसको देखते हुए लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। खासतौर पर संबंधित सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों पर लोगों की नज़रें टिकी है कि इस काम को रफ्तार के साथ करने विशेष रूप से प्राथमिकता देते हुए ध्यान दे। यह भी कहां जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कार्य की रफ्तार धीमी है।
धीमी रफ्तार से हो रहा निर्माण कार्य - रामभाऊ पंचेश्वर
स्थानीय निवासी एवं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद प्रतिनिधि रामभाऊ पंचेश्वर ने बताया कि ओवरब्रिज के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ हुए काफी समय हो चुका है, अभी तक जितना निर्माण कार्य हो जाना था उतना नहीं हो पाया है यहां निर्माण कार्य की रफ्तार काफी धीमी है। वर्तमान में सत्ता प्रशासन सब भाजपा के पास है तो उनके द्वारा निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने गंभीरता दिखानी चाहिये थी। फाटक बंद होने पर शहर की रफ्तार थम जाती है लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ता है, ओवरब्रिज जल्दी बन जाता है तो इससे राहगीरों को सुविधा होगी और शहर के विकास में भी बढ़ोतरी होगी।