बालाघाट। अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, समझाइश देकर लौटा
बालाघाट। गोंदिया अंतरराज्यीय मार्ग पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर हलचल तेज हो गई है। वहीं रविवार सुबह गोंदिया मार्ग पर अचानक अफरातफरी मच गई जब नगर पालिका अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे। हनुमान चौक से सरेखा चौक व पीपल चौक तक सड़क किनारे लगे तीन शेड और पक्की दुकानों के शेड हटाए गए। कई दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकान हटा ली तो कुछ दुकानदारों को नगर पालिका ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
बुलडोजर कार्रवाई की दी चेतावनी
सोमवार सुबह 11 बजे तक ओवरब्रिज निर्माण के निर्धारित स्थान में आने वाले अतिक्रमण को स्वयं हटाने कहा गया है। ऐसा न करने और कल नगर पालिका बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। हालांकि, नगर पालिका के लिए सरेखा ओवरब्रिज निर्माण से पहले यहां के अतिक्रमण को हटाना टेड़ी खीर साबित हो रहा है। शनिवार शाम को भी नगर पालिका अमले ने गोंदिया रोड के किनारे व्यापारियों और फुटकर दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन रविवार को एक बार नगर पालिका ने चेतावनी देकर कार्रवाई खत्म कर ली। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी डीएल तीवड़े, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश उइके सहित अन्य मौजूद रहे। बालाघाट के बहुप्रतीक्षित सरेखा रेलवे पर ओवरब्रिज बनाया जाना है जिसके लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा गोंदिया रोड से रेलवे क्रॉसिंग तक दोनों ओर से अतिक्रमण की कार्यवाही की जानी है जिससे रोड को चौड़ीकरण कर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है जिसके लिए 13 मई को भी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों द्वारा रोड़ पर अतिक्रमण किया गया है उसे हटाने की कार्यवाही करने गया था लेकिन कार्यवाही ना करते हुए अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी कर दिया गया, किंतु इन दुकान संचालकों द्वारा नोटिस का पालन नहीं किया गया तो 14 मई को नगर पालिका के कर्मचारी एवं राजस्व विभाग द्वारा यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुचे थे किंतु फिर अतिक्रमणकारियों को समझाइश देकर ही वापस लौट गए।
पहले दिए नोटिस का दुकानदारों पर नहीं हुआ कोई असर
जैसे ही कुछ दिनों पहले यहां पर ओवरब्रिज के काम की प्रक्रिया शुरू हुई है उसे देखते हुए संबंधित विभाग द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में यहां पर कार्य शुरू किया जायेगा इसके तहत नगर पालिका द्वारा रोड़ों पर फैला अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दिया गया था जिस पर नगर पालिका द्वारा कुछ दिन पहले ही इन दुकानदारों को नोटिस दे दिया गया था परंतु यहा पर नोटिस देने के बाद भी यहां से अतिक्रमण नहीं हटा तो नगरपालिका का हमला और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मिलकर यहा से अतिक्रमण हटाए की कार्यवाही की जानी है।