बालाघाट। वार्ड नंबर 12 खैरलांजी निवासी श्रीमती साधना भारती पति पवन बहेटवार ने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट में गलत जानकारी लिखकर ओबीसी समाज को आहत करने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है और इस मामले में श्री नड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेत्री साधना भारती ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने 24 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट में राहुल गांधी से जोड़ते हुए कुछ बातें लिखी है जिससे ओबीसी समाज को ठेस पहुंची है। दोनो ट्विट पढ़कर आवेदिका की भावनाये भी आहत हुई, आवेदिका भी ओ.बी.सी. वर्ग से संबंधित है। इन दोनो ट्विट मे अनावेदक द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ भड़काने वाली गलत जानकारी लिखी गई, जबकि वास्तविकता यह है राहुल गांधी ने ओ.बी.सी. समाज का नाम तक नही लिया, मगर अनावेदक ने अपने राजनैतिक विरोधी राहुल गांधी पर वार करने के लिए मनगढंत चक्रव्युह रचते हुये पिछड़े दो समुदायों के बीच वैमनस्य, नफरत, घृणा का वातावरण निर्मित करने तथा दो समुदायो को आपस मे उकसाने की नियत से भड़काऊ ट्विट किया। अनावेदक द्वारा अपने ट्विट में यह भी कहा है कि ओ.बी.सी. समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा। इस प्रकार से अनावेदक जो कि एक पार्टी का अध्यक्ष है, ना कि किसी ओ.बी.सी. समाज का अध्यक्ष है। यह केवल नफरत फैलने तथा अगड़े पिछड़े को आपस मे लड़ाने तथा समाज मे वातावरण खराब करने की नियत से अपने राजनैतिक फायदे के लिये अनर्गल ट्विट किये है तथा उन्हें डिलिट भी नही किया है। इस प्रकार से आवेदिका भी ओ.बी.सी. समाज से संबंधित है तथा उनके द्वारा भी अनावेदक के द्वारा पोस्ट किये गये ट्विट पढ़कर उनकी तथा समाज की जातिगत भावनाये आहत हुई है। कांग्रेस नेत्री साधना भारती ने शिकायत करअनावेदक के विरुद्ध उचित जांच कर कठोर कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किये जाने की मांग की है।