बालाघाट। राजनीतिक संरक्षण के कारण रेप के आरोपी भूपेन्द्र को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
10 दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
बालाघाट। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे पर दलित महिला शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर सालों तक रेप किए जाने के मामले में अपराध दर्ज होने के 10 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग संगठन, पुलिस से अरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, इसी क्रम में बुधवार 26 दिसंबर को दोपहर 02 बजे ओबीसी, एससी, एसटी मंच ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के नाम दलित महिला शिक्षिका के दैहिक शोषण के आरोपी भूपेन्द्र सोहागपुरे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
ओबीसी, एससी, एसटी मंच प्रतिनिधि उम्मेद लिल्हारे ने कहा कि भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे ने एक दलित महिला के साथ शादी का झांसा देकर वर्षो से बलात्कार किया, लेकिन आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यदि आरोपी कोई छोटा आदमी होता तो उसे परिजनों को पुलिस उठाकर ले आती है लेकिन इस मामले में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिसको लेकर हमने तय किया है कि आगामी 06 दिसंबर को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक बैठक कर तय किया जाएगा कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बालाघाट कब बंद करना है।
मंच प्रतिनिधि महिला वंदना रंगारे ने कहा कि दलित महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को यदि 05 दिसंबर तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बालाघाट बंद कराया जाएगा।