बालाघाट। मध्यप्रदेश एनएसयूआई की मुहिम के चलते एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा बिसेन, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। फर्स्ट वोट फॉर युथ के तहत एवं बालाघाट जिला एनएसयूआई का एक दिवसीय छात्र प्रशिक्षण शिविर हुआ जिसमें लगभग चार सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रा एवं एनएसयूआई के छात्र लीडर सम्मिलित हुए और आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए छात्र लीडरों को अपने-अपने क्षेत्र में नए वोटरों से कांग्रेस के पक्ष में कैसे वोट दिया जाना है इस मुद्दे को लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एनएसयुआई जिलाध्यक्ष सागर कठोते, जिला प्रवक्ता एनएसयूआई अंकित मराठा कुथे एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष सभी विधानसभा अध्यक्ष सभी एनएसयूआई के कॉलेज अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं वरिष्ठ गण सम्मिलित हुए। आपको बताएं कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से एनएसयूआई पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह रहा, उनका आगमन होते ही कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जोशोखरोश के साथ नारेबाजी करते हुये स्वागत किया गया। बालाघाट मुख्यालय में आगमन होते ही उनके द्वारा सर्वप्रथम अंबेडकर चौक में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जहां से वे पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां उनके द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया गया।