बालाघाट। क्षेत्रीय विधायक विवेक विक्की पटेल ने मंगलवार को क्षेत्र के घोटी गाँव पहुँच कर बैनगंगा नदी पर 28 करोड़ 35 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले पुल का अवलोकन किया। विधायक विवेक पटेल ने निर्माण कार्य में लगे एजेंसियों के कर्मियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को निर्देशित किया, वहीं पुल का अ'छा निर्माण कार्य हो ठेकेदार को ध्यान रखने को कहा। इस दौरान निर्माण एजेंसी के ठेकेदार ने विधायक पटेल को कार्य में आ रही परेशानियों के बारे अवगत कराया। जिसके बाद विधायक पटेल ने जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही। सनद रहे कि ग्राम घोटी से धापेवाड़ा तक बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य रायसिंग एंड कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
घोटी में बन रहे इस पुल निर्माण में कुछ ग्रामीणों के मकान जद में आ रहे थे। जिससे प्रभावित ग्रामीणजन चिंतित थे। इसी बात को लेकर बीते दिवस ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने वारासिवनी में विधायक विक्की पटेल से मुलाकात कर उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया था। जिसके बाद विधायक पटेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि मकानों को किसी तरह की क्षति  ना हो, पूरा प्रयास पुल निर्माण के दौरान किया जायेगा।
जिसके बाद मंगलवार 14 मई को विधायक विक्की पटले एसडीओ अर्जुन सिंह सनोडिया को साथ लेकर घोटी गाँव पहुॅचे। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि जिन भी ग्रामीणों के घर पुल निर्माण के दायरे में आ रहे हैं, उन्हें विधि सम्मत मुआवजा शासन से तत्काल दिलवाने का प्रयास करेंगे।
पुल निर्माण के दौरान ग्रामीणों को नहीं होगी कोई परेशानी- विवेक पटेल
विधायक श्री पटेल ने कहा कि आज से पुल निर्माण का कार्य शुरू हो रहा हैं। अधिकारियो ने मुझे मौके पर बुलवाया। मैंने ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। पुल निर्माण कार्य में किसी को कोई परेशानी ना हो, इसके निर्देश दिए। वही निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को बारीकी से देखा।
उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में बेहतर क्वॉलिटी की सामग्री का उपयोग होना चाहिए। यदि पुल निर्माण में निर्माण एजेंसी जरा भी कोताही बरतती हैं, तो उसे कतई भी स्वीकारेंगे नहीं। विधायक श्री पटेल ने कहा कि यह पुल बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों खासतौर पर घोटी और धापेवाड़ा के ग्रामीणों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा।
विधायक विवेक पटेल के साथ इस दौरान एसडीओ अर्जुन सिंह सनोडिया, सब इंजीनियर अजय कुमार, जनपद सदस्य बुधराम बिसेन, सरपंच नरेंद्र ठकरेले, पूर्व नपाध्यक्ष अनीश बेग, देवाजी पंचेश्वर, टिंगू भूरे, शंकर कावरे, रेखलाल मेश्राम, राजेश बाहेश्वर, कृष्णा लिल्हारे, नन्दा बाहेश्वर, रतन मेश्राम, जयप्रकाश भूरे, राजकुमार बाहेश्वर, सालिकराम कावरे, विनोद पंचेश्वर सहित अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित थे।