बालाघाट। जिले की बहुप्रतीक्षित मांग सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ ही था कि 2 दिन बाद ही निर्माण एजेंसी को काम रोक देना पड़ा। इसके पीछे कारण यह है कि इसके निर्माण कार्य में रोड से गुजरी नगरपालिका की पाइपलाइन इसकी बाधक बन गई है। यदि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू रहता है तो इससे नगरपालिका की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होगी जिससे जनता को मिलने वाला पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी, जिसके चलते ब्रिज निर्माण कंपनी द्वारा यह कार्य रोकते हुए नगरपालिका को पाइप लाइन हटाने का इंतजार किया जा रहा है। जब तक यहां से पाइपलाइन दूसरी ओर शिफ्ट नही होगी तब तक ब्रिज निर्माण का कार्य भी शुरू नहीं हो पाएगा। आपको बताये कि गोंदिया रोड में पडऩे वाले सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसका कार्य कोसमी प्रवेश द्वार के समीप से शुरू किया गया था। जैसे ही कार्य शुरू किया गया उसमें नगरपालिका की पाइपलाइन बीच में आने लगी, गर्मी के समय को देखते हुए पेयजल आपूर्ति बाधित न हो जाए इसको लेकर निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य रोक दिया गया।
सेतु निगम के कर्मचारी नपा के लगा रहे चक्कर
बताया जा रहा है कि सरेखा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बहुत महत्वपूर्ण है इस कार्य को बिना रुकावट के किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको देखते हुए सेतु निगम के कर्मचारियों द्वारा यह कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए नगरपालिका बालाघाट से पाइपलाइन जल्द हटवाए जाने के लिए आग्रह किया गया है। वही यह कार्य जल्द से जल्द हो जाए इसको लेकर सेतु निगम के कर्मचारी लगे हुए हैं ताकि ओवरब्रिज का लाभ जनता को जल्द से जल्द मिले।
काफी दिनों से खाली बैठे हैं ब्रिज निर्माण करने वाले कर्मचारी
यह भी जानकारी सामने आई है कि जबसे पाइपलाइन निर्माण कार्य में आड़े आई है तबसे ब्रिज निर्माण करने वाले कर्मचारी खाली बैठे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ कर्मचारी जब तक पाइपलाइन सड़क से दूसरी तरफ शिफ्ट नहीं हो जाती तब तक के लिए वे अपने गृह क्षेत्र में जाने की तैयारी में है, यही नहीं कुछ कर्मचारी वापस लौट जाने की बात भी कही जा रही है। जैसे ही पाइपलाइन शिफ्ट हो जाएगी वे कर्मचारी वापस आकर अपना कार्य ब्रिज निर्माण का प्रारंभ कर देंगे।
ट्रैन गुजरने के दौरान हर दिन लगता है जाम
सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में आवागमन काफी अधिक रहता है यहां थोड़ी देर ही अगर आवागमन रुक जाए तो लोगों का जमावड़ा लग जाता है। सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से काफी ट्रेनें गुजरती है खासकर मालगाड़ी गुजरने के दौरान काफी देर तक जाम लग जाता है इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अधिक देर तक फाटक बंद रहने के कारण लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है लोगों के कार्य प्रभावित हो जाते हैं।
इनका कहना है
सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू हो गया है लेकिन सड़क में पाइप लाइन बीच में आ जाने के कारण कार्य ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया है। जब तक नगरपालिका द्वारा यह पाइपलाइन नहीं हटाई जाती है तब तक कार्य प्रभावित रहेगा। निर्माण एजेंसी के लोग भी वापस जाने की देख रहे हैं हमारे द्वारा नगरपालिका बालाघाट से संपर्क कर जल्द पाइपलाइन शिफ्ट किये जाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
श्री सनोडिया
एसडीओ सेतु निगम बालाघाट

पाइप लाइन शिफ्टिंग का चल रहा है जो पाइप लगने हैं वह पाइप नहीं मिल पा रहे हैं। पाइप की व्यवस्था में लगे हैं जैसे ही पाइप मिल जाएंगे उसे शिफ्ट कर देंगे, यह कार्य लगभग 8 से 10 दिन में हो जाएगा।
श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर
अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बालाघाट