बालाघाट। जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरिया में एक किसान के खेत में फसल काटकर रखी गई  धान की तीन खरई में आग लगा दिए जाने से उसकी धान की पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इस घटना की जानकारी लगने के बाद ही तत्काल ही मौके पर पहुंचे किसान और अन्य ग्रामीणों ने दमकल वाहन को फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन वारासिवनी थाना क्षेत्र में दमकल वाहन होने व खैरलाजी क्षेत्र में वाहन न होने के साथ ही निर्वाचन का कार्य संपन्न होने के चलते दमकल वाहन को फोन नहीं लग पाया है। ऐसी स्थिति में किसान की सालभर की पूरी मेहनत खराब गई। जिससे पूरे परिवार का रोल रोकर बुरा हाल हो गया है।
शाम को ही घर गया था किसान का परिवार खेत से
आगजनी की घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसान चैनलाल वाडिबे झरिया निवासी ने चार एकड़ में धान की फसल लगाया था जिसे काटने के बाद उसके परिवार ने खेत में गाहनी के लिए तीन खरई बनाया था। वहीं बीती रात करीब सात बजे वह खेत से अपने घर परिवार के साथ गया था। वहीं रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के कुछ लोग घुबडग़ोंदी के तरफ से झरिया आ रहे थे। जिन्होंने धान की खरई में लगी आग को देखा और किसान के परिवार को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे किसान ने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को देने के साथ ही दमकल अमले को दी लेकिन फोन नहीं लग पाया। जिसके बाद इसकी जानकारी जिला मुख्यालय के कंट्रोल रुम को दी गई।
अपने तरीके से आग बुझाने का किया प्रयास
धान की खरई में आग लगने के बाद दमकल वाहन के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण पहले तो ग्रामीणों ने तालाब समेत अन्य स्थान से बाल्टी से पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी तो गांव का टेंकर भरकर लाए लेकिन इससे भी आग पर काबू नहीं पाया गया और फिर धान की मशीन लाकर धान को अलग करने का प्रयास किया गया। वहीं रात करीब 11 बजे वारासिवनी से एक दमकल वाहन आया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो गई। इस आगजनी की घटना में किसान को करीब एक लाख रुपये का नुकसान पहुंची वहीं उसकी सालभर की मेहनत खराब हो चुकी है।
इनका कहना है
खैरलांजी जनपद क्षेत्र में दमकल वाहन न होने का यहां के ग्रामीणों को गई बार खामियाजा भुगतना पड़ता है। अभी लक्ष्मीपूजा के दिन ही भौरगढ़ में आग लगने एक युवती की मौत हो गई थी और तीन लोग झुलस गए थे। वहीं किसान चैनलाल के खेत में रखी धान की तीन खरई में आग लगा दी गई है। जिससे किसान को बड़ा नुकसान हुआ है। यदि खैरलांजी जनपद में ही दमकल वाहन रहेगा तो आग पर जल्द ही काबू पाया जा सकता है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
आशु गुनाराम बघेले, जनपद अध्यक्ष, खैरलांजी जनपद