बालाघाट। इतवारी बाजार में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय
बालाघाट। बालाघाट नगर में घरों में या दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम तो दिया जा रहा था लेकिन अब लोगों के मोबाइल भी सुरक्षित नहीं है। नगर के इतवारी बाजार में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय होने की बात सामने आ रही है, यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले 1 माह में ही सैकड़ों लोगों के मोबाइल चोरी होना बताया जा रहा है। आए दिन लोग मोबाइल चोरी होने की शिकायत लेकर कोतवाली के सायबर नोडल थाने में पहुंच रहे हैं जिनके द्वारा मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई जाती है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जिनके मोबाइल चोरी हो रहे हैं वह खुद सामने आकर मोबाइल चोरी होने की दास्तान सुना रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी होने की यह घटनाये ज्यादातर वृद्ध लोगों के साथ घटित हो रही है और यह घटनाएं ज्यादातर सुबह के समय जब इतवारी बाजार में काफी भीड़ रहती है उस दौरान यह घटना घटित हो रही है।
सिम बंद कराने जरूरी होती है शिकायत दर्ज कराना
मोबाइल चोरी होने के मामले की शिकायत इसलिए ज्यादा सामने आ रही है क्योंकि जिस भी व्यक्ति का मोबाइल गुमता है उसकी सिम का दुरुपयोग न हो इसलिए सिम बंद करना अत्यधिक आवश्यक हो जाता है। यही कारण है कि मोबाइल चोरी होने के तुरंत बाद लोग थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हैं। मोबाइल पुलिस के हत्थे जब चढ़ेगा तब लेकिन शिकायत करने पर सिम बंद हो जाएगी और पीडि़त व्यक्ति वह नंबर पुन: चालू करा सकेंगे, इसलिए थाने में इसकी शिकायते पहुंचते रहती है।
साइबर थाने में बहुत सी शिकायत आने की कहीं जा रही बात
मीडिया के पास पहुंच रहे पीडि़त लोगों ने यही बताया कि मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने जैसे ही वे सायबर नोडल थाने में पहुंचे उन्हें सायबर नोडल थाने से भी यही जानकारी मिली है कि इतवारी बाजार में मोबाइल चोरी होने के संबंध में काफी आवेदन आए हैं। एक माह के भीतर ही इतवारी बाजार से 3 सैकड़ा मोबाइल चोरी होने के आवेदन आए हैं, इसमें सत्यता है या नहीं यह तो पुलिस अधिकारी ही बता पाएंगे लेकिन इतनी बड़ी संख्या में यदि मोबाइल चोरी हो रहे हैं तो कहीं ना कहीं यह गंभीर बात है।
इस विषय को संज्ञान में लिया जाएगा=टीआई गहलोत
इसके संबंध में चर्चा करने पर कोतवाली टीआई कमलसिंह गहलोत ने बताया कि मोबाइल चोरी होने के संबंध में जो भी आवेदन हैं वह सायबर थाने में आते हैं। एक माह में कितने आवेदन आए इसकी जानकारी साइबर थाने से मिल जाएगी। फिर भी यदि इतवारी बाजार से इतनी संख्या में मोबाइल चोरी हो रहे हैं तो निश्चित ही इस विषय को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।