प्रभावित हो रहा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले हजारों मुसाफिरों का आवागमन
बालाघाट।
शहर का रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग इन दिनों कई यातनाओं से भरा हो गया है। 11 मीटर चौड़ाई के इस सीमेंटीकरण मार्ग का निर्माण शुरू किए जाने से मुसाफिरों में बहुत खुशी थी कि अब उन्हें गड्ढों भरी सडक़ से निजात मिल जाएगी। लेकिन एक तरफ  सड़क निर्माण के बाद कार्य को रोक दिया गया है। इस कारण यहां निवासरत कॉलोनी वासियों के साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले हजारों मुसाफिरों में नाराजगी देखी जा रही है।
स्टेशन पहुंच मार्ग पर स्थित मोर कॉलोनी के वासियों की माने तो रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक करीब आधा किमी. की सड़क बहुत जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो गई थी। कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाने और प्रदर्शन के बाद नगरपालिका चुनाव के दौरान सड़क निर्माण स्वीकृत किया गया। वहीं अगस्त 2022 में सड़क का भूमिपूजन कर शीघ्र ही मार्ग का पूरा निर्माण कर दिए जाने का ढिंढोरा पीटा गया। लेकिन वर्तमान समय तक भी सड़क पूरी नहीं बन पाई है। अब सड़क का अधूरा निर्माण यहां से गुजरने वालों के लिए तकलीफों भरा हो गया है।
एक तरफ ही बनाई गई है सड़क
मोर कॉलोनी निवासी लोगो ने बताया कि वर्तमान में नगरपालिका ने एक तरफ की सड़क निर्माण किया है। दूसरे तरफ  से सड़क की खुदाई कर वैसे ही छोड़ दिया गया है। ऐसे में खासकर हनुमान चौक की ओर से रेलवे स्टेशन जाने वाले राहगीरों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि वे पक्की सड़क से स्टेशन की ओर जाते भी है तो उन्हें मोर कॉलोनी में प्रवेश करने अपने वाहन को करीब डेढ़ फीट की ऊंची सड़क से नीचे उतारना पड़ता है। ऐसे में साइकिल चालक तो सड़क से नीचे उतर जाते हैं लेकिन दोपहिया या चार पहिया वाहन चालकों को पुन: वापस कच्ची सड़क में उतरकर आवागमन करना पड़ रहा है।
तीन बैंक है इसी मार्ग में
कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस मार्ग पर रेलवे स्टेशन होने के साथ ही एसबीआई बैंक, एसडीएफसी बैंक, यूको बैंक, दो कॉलोनी, हॉटल, रेस्टारेंट के साथ ही कई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी स्थित है। इस कारण आवागमन की दृष्टि से यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। अधूरे निर्माण से व्यापारियों का व्यापार भी काफी प्रभावित हो रहा है। कारण यहीं है कि मार्ग को शीघ्र ही पूर्ण किए जाने की मांग की जा रही है।
ट्रेने शुरू होने से हो रहा अधिक आवागमन
जिले से जबलपुर सीधी ट्रेन शुरू होने से अब स्टेशन पहुंच मार्ग में काफी आवागमन बढ़ गया है, इसके अलावा बालाघाट इतवारी पैसेंजर ट्रेन भी शुरू हो गई है जिसके चलते इस मार्ग में लोगो की आवाजाही पहले की अपेक्षा ज्यादा हो रही है। इस कारण इस मार्ग का शीर्घ निर्माण कार्य पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है नपा को इसे गंभीरता से लेकर पूर्ण कराया जाना चाहिए।