बालाघाट। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 6 घायल
बालाघाट। बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से रेफर किया गया है, तो वही एक का लालबर्रा में तो बाकी अन्य का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना का पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 4 देवटोला का है मजहां मोटरसाइकिल की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार कावरे दंपत्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए तो वही चोट लगने से ग्राम बोदा निवासी 45 वर्षीय अमृत लाल पिता बसंतलाल दमाहे को गंभीर चोट आई है। जिस पर तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नवेगांव ग्राम लिंगा निवासी 35 वर्षीय श्रवण कावरे मजदूरी का कार्य करता है जो अपनी पत्नी श्रीमती सीता के साथ मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर बघोली गया था, जबकि ग्राम बोदा निवासी मजदूर अमृतलाल दमाहे शनिवार की देवटोला स्थित धन्नू पान ठेला में खड़ा था। जब श्रवण कावरे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर वापस घर लिंगा जाने के लिए निकले तो देवटोला स्थित पान ठेला से अमृतलाल दमाहे अपने घर की तरफ जा रहा थामउसी दरमियान सड़क पर मोटर साइकिल से उसकी भिड़त हो गई। इस तरह तीनो सड़क पर गिरकर घायल हो गए जहां तीनों घायलों को रात्रि करीब 10बजे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सीताबाई को सड़क दुर्घटना में मामूली चोट आई है तो वही अमृतलाल और बसंत लाल कावरे का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।वही दूसरा मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरण्डी मार्ग का है जहां दोस्त की बर्थडे पार्टी में लालबर्रा गए तीन दोस्त मोटरसाइकिल से वापस आते समय, अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लालबर्रा में भर्ती कराया गयाम जहां थाना लालबर्रा ग्राम कंचनपुर निवासी 25 वर्षीय गजेंद्र उर्फ गज्जू चौधरी को उपचार के लिए भर्ती रखा गया है। तो वही अधिक चोट आने पर कंचनपुर सरण्डी निवासी 20 वर्षीय हरिश्चंद्र पिता मंगल सेलवे और बेहाटिकुर बल्लारपुर लालबर्रा निवासी 30 वर्षीय रोहित मंडलवार को प्राथमिक उपचार के बाद रात्रि में जिला अस्पताल रेफर किया गयाम जहां हरिश्चंद्र का जिला अस्पताल में उपचार जारी है, तो वहीं अत्यधिक चोट आने और गंभीर रूप से घायल होने पर रोहित मण्डलवार का प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रेफर किया गया है।