बालाघाट। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरनापुर तहसील कार्यालय के सामने तहसील कार्यालय के सहायक ई गवर्नेस प्रबंधन की मोटर साइकिल को पीछे से एक मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी है। जिसमें सहायक प्रबंधक व एक अन्य घायल हो गए है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके से एसडीएम के वाहन से दोनों ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
तहसील कार्यालय आ रहे थे सहायक प्रबंधक
सड़क दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किरनापुर तहसील में रमाशंकर पटेल सहायक ई गवर्नेस प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं जो कि तहसील कार्यालय की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि अचानक पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग आ रहे थे। जिन्होंने मोटर साइकिल से सहायक प्रबंधक की मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया। इस सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल में सवार सहायक प्रबंधक व दूसरी मोटर साइकिल में सवार झनकलाल राहंगडाले 55 वर्ष बिसरी महाराष्ट्र निवासी घायल हो गए है। जिन्हें एसडीएम के वाहन से तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर किरनापुर नायब तहसील व बीएमओ मौके पर पहुंचे जिनकी मौजूदगी में दोनों घायलों का उपचार किया गया है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा वाहन चालक को मोड़ का अंदाजा होने के चलते हुआ है।