कटंगी। डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण देखी व्यवस्थाएं
कटंगी। शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिविजन मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नमिता त्रिपाठी ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन कटंगी का सुरक्षा के लिहाज से औचक निरीक्षण किया. वह स्पेशल निरीक्षण यान परख से करीब 11 बजे के आस-पास कटंगी स्टेशन पहुंची। जिसके बाद सीधे निरीक्षण करने लगी। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की तमाम सुविधाओं को देखा। जिसके बाद प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि यह नियमित रूप से होने वाला निरीक्षण है। इसके पहले रेल फैन विवेक शर्मा ने विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कटंगी स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, अमृत भारत स्टेशन योजना में कटंगी स्टेशन को शामिल करने और कटंगी से नियमित गोंदिया की तरफ चलने वाली यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी पर विराम लगाने की मांग रखी। जिसका जवाब देते हुए डीआरएम ने भरोसा दिया कि ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। जिसके लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में अभी कुछ सुविधाएं मौजूद नहीं है इसलिए एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होने में और विलंब लगेगा।
गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन कटंगी से करीब एक करोड रुपए की वार्षिक आय होती है किन्तु इसके बावजूद कटंगी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस योजना में बालाघाट जिले को जो राशि मिली है वह सिवनी की अपेक्षा कम है। हालांकि इस बात का डीआरएम ने विभागीय स्तर से जो जवाब दिया। वह संतोषजनक कतई नहीं लगा। चूंकि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन के द्वारा रेल सुविधाओं को लेकर बालाघाट जिले के लिए जो प्रयास किए जाने थे। वह नहीं किए गए जिस कारण बालाघाट जिले की लगभग उपेक्षा हुई है वारासिवनी और कटंगी जैसे रेलवे स्टेशन आज भी पिछड़े हुए है जिससे क्षेत्र की जनता में बेहद रोष दिखाई देता है।