लालबर्रा। ग्राम पंचायत नगपुरा द्वारा कराए जा रहे पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी
निर्माण को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों में आक्रोश..
लालबर्रा। जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगपुरा में गौण खनिज मद से आखऱ टोला हाई स्कूल के सामने पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लागत 13 लाख 91 हजार रुपए है कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी कर निम्न दर्जे का सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण के संबंध में उपयंत्री को अवगत कराया गया है। और निम्न दर्जे की सीमेंट का उपयोग नहीं होने की भी समझाइश दी गई है और तो और सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत नगपुरा के उपसरपंच और पंचों को बताए बगैर ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जन प्रतिनिधियों का कहना है कि हमको भी ग्राम नगपुरा की जनता के द्वारा चुना गया हैं। हमें भी ग्राम में विकास की नींव रखनी है भ्रष्टाचार की नहीं हम जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बगैर ही सरपंच, सचिव, द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो निम्न दर्ज का है जहां पुल का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर पानी भरा हुआ है और निर्माण कार्य शुरू है पुलिया के नीव के निर्माण में निम्न दर्जे का सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जो पुलिया के गुणवत्ता में सवाल खड़े करता है।
तकनीकी अधिकारियों पर निर्माण को लेकर उठ रहे सवाल..
ग्राम पंचायत नगपुरा में आखर टोला में गौण खनिज मद से निर्माणाधीन पुलिया जिसकी लागत 13 लाख 91 हजार रुपए है, उक्त पुलिया के निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है उपयंत्री और सहायक यंत्री की लापरवाही के चलते निम्न दर्जे का सीमेंट का उपयोग हो रहा है जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उपयंत्री पर सवाल उठाए हैं और पुलिया को गुणवत्ता युक्त वह मजबूत बनाने अच्छी सीमेंट के उपयोग की बात कही ग्राम पंचायत नगपुरा के पंच नंदलाल दमाहे ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य घटिया मटेरियल से कराया जा रहा है। मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है वही सीमेंट भी निम्न श्रेणी का निर्माण कार्यों में उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य मजबूती से होना चाहिए उपयंत्री और सहायक यंत्री को भी उक्त कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना चाहिए लोहा सीमेंट की जांच करनी चाहिए, जनता के पैसे ग्राम के विकास में अच्छे से उपयोग होना चाहिए।
इनका कहना है
कार्य एजेंसी द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा हैं कोणार्क नामक सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जो पुलिया की नींव की मजबूती लिए खतरा है हमने सीमेंट बदलने के लिए कह दिए हैं घटिया निर्माण नहीं चलेगा की मापदंड के अनुसार कार्य होना चाहिए, घटिया निर्माण हुआ तो हम विरोध करेंगे।
रवि मेहरबान
उपसरपंच नगपुरा