बालाघाट। चायना फटाका का बालाघाट फटाका एसोसियशन ने किया बहिष्कार
बालाघाट। आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में लगने वाली पटाखा दुकान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि उक्त स्थान पर किसी बड़े राजनीतिक नेता के आगमन को लेकर चर्चा चल रही थी जिसके चलते उक्त स्थान पर फटाका दुकान लगाने की अनुमति नहीं मिल रही थी जिस पर अब विराम लग गया है। उक्त स्थान पर फटाका दुकान लगाने की अनुमति मिल गई है जिसमें 50 से 55 दुकान लगनी है साथ ही फटाका एसोसियशन बालाघाट में चायना फटाका का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है। फटाका एसोसिएशन का कहना है कि यह फटाका ना दुकान वाले बेचेंगे ना ही बालाघाट में किसी को बेचने देंगे, जो बेचता हुआ पाया जाएगा उसके ऊपर कारवाई की जाएगी।
वही इस संबंध में फटाका एसोसियशन बालाघाट के अध्यक्ष कल्लू निर्मल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नियम अनुसार फटाका दुकान लगाई जा रही है जहां पर उन्हें 50 से 55 दुकान उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में लगाने की अनुमति मिल चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से अग्निसमन यंत्र, फायर ब्रिगेड, रेत, पानी आदि की व्यवस्था की गई है साथ ही चायना फटाका का सभी दुकानदारों ने बहिष्कार कर दिया है ना दुकानदार बेचेंगे और ना ही बालाघाट में किसी को बेचने देंगे जो भी बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बड़े नेता से मिले थे पटाखा संगठन के पदाधिकारी
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर के नेता का बालाघाट में आगमन की चर्चा चल रही थी, जिनका कार्यक्रम बालाघाट के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में होने को लेकर कार्यक्रम बनाया जा रहा था। इसके चलते पटाखा संगठन को दुकान लगाने की अनुमति नहीं मिल रही थी इससे पटाखा विक्रेता काफी निराश नजर आ रहे थे, क्योंकि इस स्थान पर कई वर्षों से दीपावली त्यौहार के समय पटाखा विक्रय के लिए दुकान लगाते थे। पटाखा विक्रय का कार्य दीपावली के समय ही चलता है ऐसे में उनके व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा तथा काफी नुकसान का सामना करने की बात कही जा रही थी, इसी को देखते हुए पटाखा संगठन के पदाधिकारियो द्वारा जिले के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात कर समस्या बताते हुये उत्कृष्ट स्कूल मैदान में ही पटाखा विक्रय की दुकाने लगाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की गई। वरिष्ठ नेता द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मैदान में ही पटाखों की दुकान लगाने का आश्वासन दिए जाते ही सभी पटाखा विक्रेताओ में हर्ष देखा जा रहा है और मंगलवार से उत्कृष्ट स्कूल मैदान में पटाखा विक्रय के लिए दुकाने लगना शुरू हो गई है।
बिना लाइसेंस दुकान पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की
पटाखा संगठन के जिला अध्यक्ष कल्लू निर्मल सोनी ने बताया कि शहर के कुछ जगहो बूढ़ी भटेरा आदि में किराना दुकानों में पटाखा विक्रय पिछले त्योहारों में किया जाता रहा है जिससे पटाखा विक्रेताओं के व्यवसाय पर प्रभाव पड़ता है। इसको देखते हुए पटाखा संगठन के पदाधिकारियो द्वारा प्रशासन से मांग की गई है बगैर लाइसेंस के जिनके द्वारा पटाखा विक्रय किया जाता है उन पर प्रतिबंध लगाते हुए कार्रवाई की जाए, क्योंकि अवैध रूप से यदि पटाखा विक्रय किया जाता है तो इससे कोई अप्रिय घटना होने का भी डर बना रहता है।