बालाघाट। शासन द्वारा अच्छी व्यवस्था शिक्षा के लिए बनाने करोड़ों रुपए जारी किए जाते हैं लेकिन वह रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाने के कारण स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाती है। यही स्थिति शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में सामने आया है यहां पिछले शैक्षणिक सत्र में ही लाखों रुपए की राशि मेंटेनेंस कार्य के लिए दी गई थी जिसके माध्यम से उत्कृष्ट विद्यालय में निर्माण कार्य कराए गए। वहीं कुछ राशि से जो अधूरे कार्य है वह पूर्ण किए गए। इसके बावजूद भी उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यमिक स्कूल के सामने ही शुक्रवार की सुबह भारी जलजमाव होने की वजह से उसमें पढऩे वले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ अभिभावकों को अपने बच्चों को गोद में लेकर वह जलभराव पार कराकर उनकी कक्षा में प्रवेश कराते हुए देखा गया। यह जलजमाव देख अभिभावकों द्वारा इसको लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। अभिभावकों ने कहा कि पिछले वर्ष ही काफी राशि खर्च कर यहां कार्य कराए गए इसके बावजूद भी पानी निकासी नहीं होने के कारण जलभराव हो रहा है।
निर्माण एजेंसी पुलिस हाउसिंग ने कराया था काम
बताया जा रहा है कि यहां करीब 1करोड़ रुपए की राशि से निर्माण कार्य कराए गए। एक दो कक्षाओं में टीन शेड का कार्य कराया गया, वहीं जो शेष राशि है उससे स्कूल मैदान को व्यवस्थित रूप से तैयार किया गया नाली बनाई गई तथा प्रवेश द्वार भी नया तैयार किया गया। इस कार्य के लिए ठेकेदार विश्वजीत मंडल को काम दिया गया था जितनी राशि यहां निर्माण कार्य व मेंटेनेंस कार्य के लिए जारी किए गए थे उससे स्कूल की पूरी व्यवस्था सुधर सकती थी लेकिन अभी भी कई कार्य अधूरे छोड़े गए, जो निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
नहीं बनाई गई पानी निकासी की व्यवस्था
आपको बताये कि यहां पहले भी पानी निकासी को लेकर समस्या थी। अब जब मैदान को व्यवस्थित तरीके से बनाया गया तो स्कूल में आने वाले बच्चों को कोई परेशानी न हो इस ओर ध्यान दिया जाना था लेकिन नाली निर्माण तो कर दिया गया पर पानी निकासी कहां से होगी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि पानी निकासी के लिए अब समस्या खड़ी हो रही है। जलभराव होने की वजह से कई बच्चों के कपड़े गीले हो गए, बच्चों को परेशानी होते देख स्कूल प्रशासन द्वारा ईटा लगाकर बच्चों को उनके कक्षा तक आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया।
पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलभराव हुआ-अग्रवाल
इसके संबंध में चर्चा करने पर उत्कृष्ट स्कूल माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक डी पी अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष ही यहां मेंटेनेंस कार्य कराया गया। इस दौरान मैदान में आवश्यक सुधार कार्य कराया गया, यह जो जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है ऐसा लग रहा है नाली चोक होने के कारण पानी जमा हो गया। पानी निकासी अच्छे से हो जाए तो यह समस्या नहीं होगी, संभवत: 1 करोड़ रुपए की लागत से यहां मेंटेनेंस कार्य कराए गए हैं।