बालाघाट। कार्यवाही से बचने जान जोखिम में डाल रहे चालक
बालाघाट। उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा बालाघाट यातायात पुलिस को निर्देश किया गया है कि नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चालक या चौपहिया वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते है उनपर कार्यवाही करें जिसके आदेशानुसार यातायात पुलिस ने द्वारा नगर मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में विशेष पच्चास दिवसीय अभियान चलाकर कार्यवाही जा रही है जिसके अंतर्गत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने बिना सीटबेल्ट व बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लगभग आधा सैकड़ा के अधिक वाहन चालकों का चालान काटा है जिसमें हजारों रूपये की राशि जमा हुई है और यह अभियान आगामी 10 जनवरी 2024 तक चलेगी। वही देखा गया कि कार्यवाही से बचने के लिए वाहन चालक जान जोखिम में डालकर जंगल के अंदर पहाड़ी वाले रास्ते से गुजरते हुए नजर आए।
बता दे कि यातायात पुलिस के द्वारा आदेशानुसार तो कार्यवाही कर रहे है लेकिन वाहन चालक भी चालाकी दिखाते हुए अपना अन्य रास्ता ढुढ़ रहे है और कार्यवाही से बच रहे है जिसपर यातायात के अधिकारियों ने उक्त स्थान पर भी नजर बनाए रखने की बात कहीं है।
चालक कर रहे जान से खिलवाड़
यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन समय-समय पर कार्यवाही तो करते है लेकिन कुछ चालक पालन करने की तो छोड़ो बचने की रास्ते निकाल लेते है जिसका उदाहरण शुक्रवार को देखने मिला जिसमें बावनथड़ी कॉलोनी के बाजु से जंगल होते हुए पहाड़ी राते से डेंजर रोड़ पर निकल रहे थे जहां पर कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
गर्रा रेलवे क्रासिंग के समीप की गई कार्यवाही
वही यातायात पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश व यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में गर्रा रेलवे क्रासिंग के समीप कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 50 से अधिक चालान काटा गया है। वही इसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों पर कार्यवाही की गई जिसमें चालन भी काटा गया है और यह कार्यवाही उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है।
लगातार जारी है कार्यवाही
बता दे कि यातायात पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट के वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार ही कि जा रही है जिसमें गर्रा रेलवे क्रासिंग, कनकी गोलाई, नवेगांव शुभारंभ लॉन, नवेगांव थाना के समीप सहित नगर के अन्य स्थानों पर लगातार कार्यवाही की जाती है जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा जाता है।
इनका कहना है
उच्च न्यायालय के आदेश व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गर्रा रेलवे क्रासिंग के समीप चालानी कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जो आपके द्वारा बताया गया है कि कार्यवाही बचने के लिए अन्य रास्तों से वाहन चालक जाते है उसपर भी निगरानी रखी जायेगी।
दिनेश तिवारी उपनिरीक्षक यातायात थाना बालाघाट