बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बस स्टैंड पर एक यात्री महिला का बस से उतरने के दौरान दो महिलाओं ने पर्स चुरा लिया लेकिन बस के कंडेक्टर की सूझबूझ से न सिर्फ दोनों महिलाए पकड़ा गई बल्कि यात्री महिला का पर्स भी मिल गया है। जिसके बाद बसस्टैंड में तैनात पुलिस की मदद से दोनो महिलाओं को कोतवाली थाने में पकड़कर  लाया गया है, जहां पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स चुरा लिया
यात्री महिला दुर्गेश्वरी पति अनिल सहारे ने बताया कि वह महाराष्ट्र गोंदिया के दासगांव की निवासी है जो कि बालाघाट के उकवा में अपनी बड़ी बहन के घर रिश्तेदारी में आई थी। यहां से गुरुवार को बस में सवार होकर अपने गांव वापस आने के लिए निकली थी जो कि बसस्टैंड में पहुंचने पर बस से अपना सामान लेकर उतर रही थी कि इसी दौरान बस से दो महिलाओं ने उतरने के दौरान ही उसके बड़े पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स चोरी कर लिया जिसमें एक हजार रुपये रखे थे।
कंडेक्टर ने बताया दो महिलाओं ने लिया पर्स
यात्री महिला का छोटा पर्स चोरी होते ही उसका पर्स हल्का लगा तो उसने पर्स की तलाश शुरु की। इसी दौरान बस के कंडेक्टर ने यात्री महिला को बताया कि दो महिलाओं ने उसका पर्स लिया है। जिसके बाद यात्री महिला ने तत्काल ही दोनों महिलाओं के पास पहुंचकर उनसे अपना पर्स मांगा तो महिलाओं ने पर्स को सड़क पर फेंक दिया। जिसके बाद इसकी सूचना बसस्टैंड पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गई  और दोनों महिलाओं को कोतवाली थाना में लाया गया, जहां उन्होंने बताया कि वे दोनों महिलाएं महाराष्ट्र गोंदिया के रावणबाड़ी की है। वहीं पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर मामले को विवेचना में लिया है।
विधिवत कार्यवाही की जा रही है=टीआई गहलोत
इस मामले के संबंध में चर्चा करने पर कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि बसस्टैंड में यात्री बस से यात्री महिला के उतरने के दौरान दो महिलाओं के द्वारा पर्स चुराने का मामले में शिकायत पीडित यात्री महिला के द्वारा की गई है। मामले में यात्री महिला का पर्स मिल गया है जिसमें एक हजार रुपये थे। आरोपित महिलाओं के द्वारा पर्स के अंदर से छोटे पर्स को चुराया गया है। इस मामले में विधिवत कार्रवाई की जा रही है।