कटंगी। सेल टैक्स विभाग की टीम ने शनिवार को कटंगी के सिनेमा चौक से एक वाहन को जब्त किया है। जब्त वाहन को पुलिस अभिरक्षा में कटंगी थाने में रखा गया है। जबलपुर से आए इस वाहन में करीब 16 नग अलमारी है जिसे ओम इलेक्ट्रॉनिक्स में लाया गया था। जानकारी अनुसार इवे बिल नहीं पर सेल टैक्स विभाग की टीम ने वाहन को जब्त किया है। बता दें कि 50,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य के सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए ईवे बिल जरूरी है। माल और सेवा कर अधिनियम की धारा 68 के तहत, माल की आवाजाही शुरू होने से पहले पंजीकृत लोगों या ट्रांसपोर्टरों द्वारा एक ई-वे बिल तैयार किया जाना चाहिए। लेकिन जिस वाहन पर करीब डेढ़ लाख रुपए की अलमारी कटंगी आई उसके चालक के पास ईवे नहीं था। जिसके चलते वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जानकारी के लिए सेल टैक्स विभाग के अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ज्ञात रहे कि ई-वे बिल, एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक बिल है जो कंप्यूटर पर बनता है। जीएसटी सिस्टम के तहत किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने के लिए उस सामान का ऑनलाइन बिल तैयार किया जाता है। यह बिल जीएसटी पोर्टल पर दर्ज हो जाता है।    
      दरअसल, अभी विधानसभा चुनाव के चलते सभी विभाग सक्रिय हो गए है। निवार्चन आयोग के निर्देश पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए है। यहां विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी से जुडऩे वाली अन्य जिलों और राज्यों की सीमाओं में चौकियां बनाई गई है जहां वाहनों की सघन जांच हो रही है। इसके अलावा कई अलग-अलग विभागों की टीमें लगातार गश्ती कर रही है ताकि किसी भी हाल में मतदान को प्रभावित ना किया जा सके और शांतिप्रिय और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न हो। बता दें कि कटंगी के कई व्यापारी सेल टैक्स की चोरी कर सामग्री पहले से ही लाते रहे है। इस बात की जानकारी संभवत सेल टैक्स विभाग को भी है लेकिन यदा कदा ही इस तरह की कार्रवाई होती है। अब विधानसभा चुनाव है तो विभागीय अमला कार्रवाई कर रहा है। आचार संहिता में इस तरह की कार्रवाई अक्सर देखने को मिल जाया करती है इसकी एक वजह यह भी होती है कि इस दौरान विभागीय अफसरों पर किसी प्रकार का राजनीतिक दबाव नहीं होता और वह अपने हिसाब से कार्रवाई को बेखौफ होकर अंजाम देते है।