बालाघाट। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकार अपने नेताओं को साधने की तैयारी कर रही है। ऐसे नेता जो नाराज चल रहे हैं उन्हें खाली पदों पर ताजपोशी करने जा रही है यह ताजपोशी जिला सहकारी केंद्रीय बैंको में खाली पड़े अध्यक्ष के पद के चलते उनमें प्रशासक के रूप में करेगी। बालाघाट जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अध्यक्ष का पद लंबे समय से खाली है जिसके चलते प्रशासक नियुक्त कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का संचालन पिछले कुछ वर्षों से किया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक के रूप में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया था जिनके द्वारा पिछले ढाई 3 वर्षों से प्रशासक की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इसका जिम्मा संभाला जा रहा है। आपको पताये कि जिस प्रकार से मध्यप्रदेश सरकार की ओर से यह तैयारी की जाने लगी कि जहां भी जिला सहकारी बैंक में अध्यक्ष के पद रिक्त है, उनमें सरकार की ओर से नॉमिनेटेड प्रशासक नियुक्त किया जाए जो जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के आगामी समय में होने वाले चुनाव तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संचालन की व्यवस्था संभालेंगे।
उदयसिंह नगपुरे के बाद से है यह पद खाली
ज्ञात हो कि जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बालाघाट में 29 जनवरी 2019 तक राजकुमार रायजाद अध्यक्ष पद पर पदस्थ रहे और इनके द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक का संचालन किया गया। विधानसभा चुनाव में जैसे ही कमलनाथ सरकार बनी उसके बाद जिला सहकारी बैंक में अध्यक्ष के पद पर उदयसिंह नगपुरे की प्रशासक के रूप में पदस्थापना की गई थी, लेकिन कमलनाथ सरकार भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और कांग्रेस सरकार गिर जाने के बाद यह पद फिर खाली हो गया। तब से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रशासक के रूप में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक का संचालन किया जा रहा है।
प्रशासक पद के लिए चल रहे 3 नाम
वैसे तो अभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक पद को लेकर चर्चाएं बिल्कुल शांत है लेकिन दबी जुबान जो जानकारी सामने आ रही है भाजपा महकमे में इसकी पूरी जानकारी है और अंदरूनी तौर पर इसके नाम भी आना शुरू हो गए हैं। प्रशासक पद के लिए दो से 3 नाम आ रहे हैं जिनमें सबसे पहला नाम भुवन पारधी का होना बताया जा रहा है। वही अन्य जो दो नाम है उनमें खीरसागर पारधी एवं विनोद नाहटा का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है।
जिला सहकारी बैंक में नहीं इसकी जानकारी
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर क्या प्रक्रिया चल रही है यह जानने प्रयास किया गया लेकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में इसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। वही इसके संबंध में जब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ आर सी पटले से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अभी इसके संबंध में उन्हें कोई निर्देश नहीं आये है इसलिए उन्हें प्रशासक की नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।