आरोपी के पास से 2 मोटरसाईकिल किया जब्त

मोटरसाईकिल चोरी का रुपझर पुलिस ने किया खुलासा

बालाघाट। पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ द्वारा जिले मे चोरी गये वाहनों एवं अज्ञात वाहन चोरो की तलाश कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।
इसी तारतम्य मे रूपझर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम बाढ की स्थिति का जायजा लेने रवाना हुई थी जो एक बिना नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल का चालक हुडडीटोला दलदला कि ओर से आते समय पुलिस को देखकर डरकर उल्टी दिशा मे भागने लगा जिसे बल की सहायता से घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर मोटर साइकिल के वैध दस्तावेज पूछे जाने पर हीलाहवाली करने लगा। संदिग्ध परिस्थितिया प्रतीत होने पर, मौके पर बिना नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल का ईजन नंबर तथा चेचिस नंबर एमपी पुलिस के ई-रक्षक एप, एमपी ट्रान्सपोर्ट तथा वीडीपी पोर्टल से ट्रेस कर जांच किया गया जो उक्त मोटरसाईकिल, निशान शो रूम के सामने सर्रा छिंदवाडा से चोरी होना ज्ञात हुआ जो जिला छिदवाडा मे अपराध क्रमांक 529/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द है।
आरोपी प्रमोदपुरी गोस्वामी ने पुलिस पूछताछ में अपने एक अन्य साथी संतोष पवार के साथ मिलकर जिला छिंदवाडा से 2 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है। उक्त आरोपी के विरूध्द इस्तगासाक्रमांक 01/24 धारा 35(1) 106 (1) बीएनएसएस, 303 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है। अन्य चोरी गये वाहनों संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा एक अन्य आरोपी संतोष पवांर की तलास पतासाजी जारी है।
यह है आरोपी
रूपझर पुलिस ने आरोपी प्रमोदपुरी पिता संतोष पुरी गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी हुडडीटोला दलदला पुलिस चौकी उकवा थाना रूपझर को गिरफ्तार किया है और बिना नंबर की मोटरसाईकल (बजाज प्लेटिना 100 सीसी), बिना नंबर की मोटरसाईकल (होंडा साईन 125 सीसी) कुल मसरुका एक लाख बीस हजार रुपये जप्त किया गया है।
इनकी रही भूमिका
संपूर्ण कार्यवाही में सउनि रविशंकर पटेल, सउनि जे.डी. पटले, प्र.आर. 884 तिलक सोनेकर, प्र.आर. 549 दिलीप कनेश, आर. 1467 प्रमोद सेवतिया, आर. 1396 दीपक शर्मा, आर. 1503 सुरज द्विवेदी आर. 659 उमेश मालवीय, आर. 792 सुनील भदौरिया, आर. 1028 अभिलाष लोधी, 1100 कृष्णा कुमार यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही हैं।