डबल मनी मामले मे पुलिस ने चार आरोपियो को किया गिरफ्तार
बालाघाट। जिले बहुचर्चित डबल मनी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा हैं । हिरासत में लिए गए आरोपियों पर डबल मनी के मुख्य सरगना से बातचीत और उनके परिवारों को मदद पहुंचाने का आरोप है। पकड़े गए आरोपियों में हिरेंद्र पिता रनभंजन कालबेले 32 वर्ष निवासी बिसोनी, दिनेश पिता भागचंद कावरे 29 वर्ष निवासी ग्राम वारी, फहीम पिता कलीम खान 35 वर्ष निवासी ग्राम बला और मेकेश पिता दिलीप मंसुरे 21 वर्ष निवासी कड़कना निवासी शामिल है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 406, 120 बी एवं अनियमित जमा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबल मनी के निवेशकों को अपने रुपये मिलने का इंतजार है तो वहीं दूसरी ओर सोमेंद्र व अन्य की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एसपी समीर सौरभ के द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिस प्रकार से बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई गई थी। ठीक उसी प्रकार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे इस मामले के सरगना को पकडऩे के बाद ही दम लेंगे। डबल मनी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपियों में हिरेंद्र कालबेले, दिनेश कावरे, फहीम खान और मेकेश मंसुरे को पुलिस लांजी थाना से बालाघाट लेकर गई। हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि डबल मनी मामले में शामिल आरोपियों से बातचीत और उनके परिवार को मदद करने के संदेह पर चारों को हिरासत में लिया गया है।