बालाघाट। पक्का भवन बनकर तैयार, पानी सुविधा की दरकार
किराए के जर्जर भवन में हो रहा केन्द्र का संचालन
बालाघाट। आंगनबाड़ी का पक्का सरकारी भवन बनकर तैयार हो गया है लेकिन पानी की सुविधा नहीं किए जाने से नए भवन में आंगनवाड़ी नहीं लगाई जा रही है। मामला एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलामेटा के आंगनवाड़ी केन्द्र आमाटोला का सामने आया है। कार्यकर्ताओं की माने तो नए भवन में पानी की सुविधा नहीं की गई है। पास ही एक कुंआ है, लेकिन उसके लिए भी सडक़ पार कर जाना होता है। वहीं कुंए का पानी भी बच्चों की सेहत के लिहाज से सही नहीं होता है इस कारण नए भवन में आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन नहीं किया जा रहा है।
दो वर्षो में पूर्ण नहीं हो पाए कार्य
जानकारी के अनुसार लीलामेटा ग्राम पंचायत में दो वर्ष पूर्व दो आंगनवाड़ी भवन ककईटोला और आमाटोला में स्वीकृत किए गए। इनमें ककईटोला आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किए जाने से ठेकेदार को बदलकर दूसरे ठेकेदार से काम कराया जा रहा है। वहीं आमाटोला का केन्द्र बनकर तैयार हो गया है। लेकिन रंगरोंगन और खासकर बोर की सुविधा नहीं होने से भी इस भवन में भी आंगनवाड़ी का संचालन नहीं किया जा रहा है।
जर्जर भवन में लग रहा केन्द्र
दोनों आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं की माने तो पक्के भवन में कार्य शेष होने के कारण अब भी मजबूरन केन्द्रों का संचालन किराए के जर्जर भवनों में किया जा रहा है। इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के साथ भी अनहोनी घटना होने का भय बना रहता है। बच्चों के पालकों में भूमेश मर्सकोले, सुखदेव मर्सकोले, ईश्वर वरकड़े, दशरथ मरावी, थानसिंह धुर्वे, राजपाल परते, लतेश मडावी, आशीष मरावी, शिवप्रसाद सिरसाम, महाप्रसाद सिरसाम आदि ने शीघ्र ही समस्त कार्य पूर्ण किए जाने की मांग की गई है।
इनका कहना है
नए भवन में नए कनेक्शन तो किए गए हैं लेकिन बोर नहीं किया गया है। ऐसे में वहां केन्द्र का संचालन किया जाता है तो पानी की काफी समस्या होगी। बच्चों को कुंओं का पानी भी नहीं पिलाया जा सकता है इस कारण पहले पानी की सुविधा की मांग की जा रही है।
डी सोनवाने, कार्यकर्ता आमाटोला
पंचायत की जिम्मेदारी भवन बनाने की है पेयजल की सुविधा पीएचई विभाग को करनी होती है। हमने पत्र व्यवहार किया है कि भवन बन चुका है शीघ्र ही पानी की व्यवस्था की जाए। वर्तमान में किराए के भवन में केन्द्र लग रहा है।
बुधराम तेकाम, सरपंच लीलामेटा