बालाघाट। कलेक्टर के आदेश होते ही पुराने जिला पंचायत भवन से सामान खाली कर नए भवन में शिफ्ट करना चालू हो गया है, बुधवार को तीव्र गति से सामान नए भवन में शिफ्ट कराया गया। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के परीपालन में जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जिला पंचायत के नए भवन में प्रवेश किया गया। नए भवन में आधी अधूरी व्यवस्था होने के बावजूद भी कर्मचारी अधिकारी शिफ्ट हुए। कर्मचारियों को पहले तो वहां फैली गंदगी के कारण परेशान होते हुए दखा गया, वहीं दूसरी ओर शौचालय की सुविधा के लिए परेशान होते हुए देखा गया। आपको बताये कि कलेक्टर के द्वारा निर्देश जारी होते ही जिला पंचायत सीईओ द्वारा सोमवार को ही नए भवन में अपना कार्यालय शिफ्ट कर लिया गया था। उसके बाद कर्मचारियों द्वारा भी दूसरे दिन से बारी-बारी सामान शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया था यह क्रम बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। खास बात यह रही कि जो व्यक्ति अपने घर में झाड़ू नही लगाते, उन्हें भी जिला पंचायत के नए भवन में झाड़ू लगाते हुए देखा गया। कर्मचारियों ने खुद ही अपने कमरे की सफाई की और सामान को व्यवस्थित रूप से जमाया।
पानी की व्यवस्था के लिए परेशान दिखे कर्मचारी
बताया जा रहा है कि जिला पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नए भवन में शिफ्ट तो कर लिया गया है लेकिन नए भवन में पानी की समस्या देखी गई वही शौचालय भी गंदा पड़ा हुआ था ऐसे में उन्हें खांसी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों को यह कहते देखा जा रहा था कि पहले नए जिला पंचायत भवन को पूरी तरह से साफ सफाई कर व्यवस्थित कर दिया जाता, उसके बाद जिला पंचायत को यहां शिफ्ट किया जाना था।
आवागमन का मार्ग बनेगा बाधक
नए भवन में शिफ्ट होने का मामला शुरू से ही विवादों में रहा है। जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि आवागमन का मार्ग सही नहीं होने के कारण वे लोग नए भवन में शिफ्ट करने से परहेज कर रहे हैं, जिस पर पिछले दिनों गौरी भाऊ द्वारा कहा जा चुका है कि कलेक्टर कार्यालय से प्रवेश दिया जाएगा लेकिन अभी तक यह मार्ग नहीं बनाया गया है। यदि जल्द व्यवस्थित मार्ग नहीं बनाया जाता है तो जिला पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा इस विषय को पुन: सामने लाया जा सकता है।
कार्य रहे प्रभावित
जिला पंचायत के नए भवन में शिफ्टिंग कार्य शुरू होने के चलते विगत दो-तीन दिनों से जिला पंचायत संबंधी कार्य काफी प्रभावित है। वही बाहर से आने वाले लोग जो किसी न किसी कार्य को लेकर पहुंचते हैं वे जिला पंचायत के अस्त व्यस्त व्यवस्था को देखकर अचंभित होकर बिना कार्य कराए वापस लौट गए। यही नहीं कुछ लोगों को यह भी बताया गया कि जिला पंचायत नए भवन में शिफ्ट हो गया है कई लोग जिला पंचायत के नए भवन को तलाश करने के लिए इधर से उधर भटकते देखे गए। बहरहाल जब तक जिला पंचायत पूरी तरह से नए भवन में शिफ्ट नहीं हो जाएगा तब तक कार्य व्यवस्थित रूप से शुरू होने की संभावना कम ही नजर आ रही है।