बालाघाट। बालाघाट शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ती हुई बैटरी व कूलर चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुये व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर व नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे एवं चोरी गये बैटरी, कूलर व अज्ञात आरोपियों को पकडऩे पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी आकाश पिता गुलाब सिंह उइके 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 नूरी मस्जिद के पास बालाघाट को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी अविनाश उर्फ गोलू कावरे निवासी कन्हारटोला, अतुल बिजेवार निवासी संविधान चौक बाय पास रोड बालाघाट, रजा अली भरवेली, सुनील उर्फ फूलचंद नैनवानी भटेरा बालाघाट, साकिब मलिक निवासी औरंगाबाद मेरठ हाल रेल टोला गोंदिया एवं माजिद मलिक औरंगाबाद मेरठ हाल मुकाम रेल टोली गोंदिया के साथ मिलकर रैकी करते हुये बालाघाट एवं आसपास क्षेत्र से बैटरी व कूलर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपीगणों द्वारा उक्त मंहगी बैटरी व कूलर को सस्ते दामों पर कबाड़ी को बेचकर अवैध लाभ कमाया जाता था। इस कारण कबाड़ी मधुर उर्फ गोलू पल्हेरे स्नेह नगर बालाघाट को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। आरोपीगणों से पूछताछ में बताये गये चोरी की गई करीब 10 छोटी बड़ी बैटरी व 2 कूलर व तराजू बाट कीमती करीब डेढ़ लाख रूपये की जप्त की गई हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 व 379 ता.हि के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों से और भी बैटरी व कूलर चोरी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत, एएसआई रामकिशोर राहंगडाले, भीमेश्वर पारधी, प्रधान आरक्षक राहुल गौतम, आरक्षक गजेन्द्र माटे, शैलेष गौतम, अतिल लाहौरिया, शेख शहजाद, अंकुर गौतम सहित थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।