कटंगी। प्रस्फुटन समितियों की मासिक बैठक संपन्न
कटंगी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटंगी द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मासिक समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव सागर परियोजना जलाशय कुडवा के रेस्ट हाउस में संपन्न हुई । बैठक में जन अभियान परिषद विकासखंड कटंगी समन्वयक सुरेंद्र भगत ने विगत दिनों सम्पन्न हुए कार्यक्रम की समीक्षा की जिसमें अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत रांगोली प्रतियोगिता, रैली, शपथ जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर सभी समितियां के पदाधिकारी से जानकारी लेकर समीक्षा की गई एवं आगामी कार्य योजना तैयार कर परिषद द्वारा गठित समितियां के पदाधिकारीयो को सामाजिक सरोवर के कार्यों में अधिक लोगों को सक्रिय कर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करने हेतु सभी ग्रामीण जनों को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से ग्राम स्तर पर समितियां से जोड़कर कार्यक्रम आयोजित कर समितियां की साप्ताहिक / पाक्षिक बैठक ग्राम स्तर पर संपन्न करने हेतु कार्य योजना तैयार की गई , साथ ही हमारे देश में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सभी स्थानों पर किया जा रहा है इसी के अन्तर्गत सभी समितियों द्वारा विकासखंड कटंगी में 75 जल संरचना का निर्माण कार्य करेंगे जैसे बोरी बंधान, सोखता गड्डे का निर्माण, तालाबो की साफ-सफाई और अन्य माध्यमों से जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही 75 स्थानों पर स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ़ - सफाई का काम भी किया जाएगा जो आगामी 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस तक चलेगा। भगत ने सभी समितियां के पदाधिकारी को कहा है वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन महत्वपूर्ण है अतः हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर अंकुर अभियान अंतर्गत वायु दूत ऐप में पौधों की फोटो अपलोड करना शासन के महत्वपूर्ण अभियान में अपनी भूमिका निर्माण करें। बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार भगत विकासखंड समन्वयक, अंजू डोंगरे, राजकुमार ब्यैत्रा, अरविंद दरवडे, अवलेश पारधी, सुरेंद्र बोम्बडे नवांकुर संस्था से अध्यक्ष युवराज मुरखे सचिव हरीश खोबरागड़े , अशोक राऊत, दुर्गेश साहरे, प्रतीक खोबरागड़े, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष जयपाल पुष्पतोड़, अंबेझरी, ज्योती पटले, कविता सुखदेवे, योगिता, रंहागडाले, मदन बेलखेड़े गोरेघाट, महेंद्र राऊत, बिहारीलाल पाने हेटी, येवकराम ताले बड़पनी, प्रेमलता रामटेके सुकलि किशोर उके देवरी
देवेंद्र नेवरगढ़े सहित सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां के पदाधिकारी नवांकुर संस्था के पदाधिकारी एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।