बालाघाट। जिले सहित प्रदेश में कुश्ती खिलाडिय़ों के समर्थन में अब राजनैतिक दल भी उतर रहे है जहां वे सब मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे है। वहीं जिले में अब महिला कांगे्रस भी समर्थन में आ गई और कार्यवाही ना करने में पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। बता दे कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषण पर उत्पीडऩ का आरोप लगाकर दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रही महिला खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने के बजाय उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है उनके साथ मारपीट की जा रही है। ऐसा आरोप शुक्रवार को स्थानीय इतवारी बाजार में संचालित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वार्ता का आयोजन कर महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगाया है। यहां जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण रचना लिल्हारे ने कहा कि देश व्यापी आव्हान पर आज वार्ता का आयोजन कर समर्थन किया गया है।
देश के लिए पदक जीत नाम रोशन करने वाली बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त
वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बड़ी मुश्किल से बेटिया खेल-कूद में आगे आ पाती है। ऐसे में देश के लिए पदक जीत कर नाम रोशन करने वाली बेटियां कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर उत्पीडऩ का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन केंद्र की सरकार बेटियों को न्याय दिलाने के बजाय अपने सांसद को बचाने के लिए बेटियों को ही प्रताडि़त कर रही है जो कि भाजपा के चरित्र को भी दर्शाती है उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस बेटियों के साथ हो रहे इस न्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी।
28 को सुनवाई के बजाय किया गया प्रताडि़त
महिला कांग्रेसियों ने वार्ता के दौरान कहा कि 28 मई को प्रदर्शनकारी बेटियों की सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई के बजाय जिस तरह से उन्हें सड़क पर खसीटकर प्रताडि़त किया गया है। बेटियों की ऐसी स्थिति को देखते हुए कोई भी माता-पिता अपनी बेटियों खेल के क्षेत्र में आने नहीं देगा। ऐसी परिस्थिति से देश को बचाने व बेटियों को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। वार्ता के दौरान संध्या धुवारे, शैफाली बुधरानी, पूर्णिमा सिहोरे, मंदा चौरे मौजूद रही।