बालाघाट। लाडली बहना योजना के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने सरपंच के घर गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सरपंच पति ने बदसलूकी कर उसे लकड़ी से मारपीट की और लाडली बहना के दस्तावेज को फाड़ दिया। यह घटना खैरलांजी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम डोंगरिया में घटित हुई खैरलांजी पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बालिका पति गोवर्धन लिल्हारे वर्ष की गई रिपोर्ट पर सरपंच मीना नगपुरे के पति पूर्व सरपंच रामसिंह नगपुरे के विरुद्ध मारपीट जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

सरपंच के घर पहुंची थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
जानकारी के अनुसार खेरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम डोंगरिया में पूर्व सरपंच राम सिंह नगपुरे की पत्नी मीना नगपुरे सरपंच है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बालिका लिल्हारे अपनी कार में ड्राइवर त्रिभुवन भुझाड़े के साथ लाड़ली बहना योजना के फार्म पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सरपंच के घर में आई थी। यहां सरपंच ने लाडली बहना योजना के फार्म पर हस्ताक्षर कर दी। उसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरपंच के घर से वापस लौट रही थी तभी आंगन में ही सरपंच पति रामसिंह नगपुरे आया और आंगनवाड़ी कार्यकर्तासे कागजात के संबंध में जानकारी मांगने लगा तब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लाड़ली बहना का फार्म और स्टाफ पेपर उसे दी। सरपंच पति ने आंगनबाड़ी का कागजात, लाड़ली बहना का फार्म तथा स्टांप पेपर फाड़ दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरोध करने पर सरपंच पति उसे गालियां देने लगा गालियां देने मना करने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता को लकड़ी से मारपीट किया बचाव करने के लिए चालक आया तब उसे भी लकड़ी हाथ मुक्का से मारपीट कर पुन: दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने आने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी। घटना के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने घर आकर अपने परिवार वालों को बताई और रिपोर्ट करने के लिए खैरलांजी पुलिस थाना पहुंची। खैरलांजी पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की गई रिपोर्ट पर सरपंच पति रामसिंह नगपुरे के विरुद्ध धारा 294 323 353 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया।