बालाघाट। युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोट्टे हजारी निवासी निवासी चैनलाल पिता धन्ना जी नागपुरे 38 वर्ष की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। अचानक तबीयत खराब होने पर इस युवक को जिला अस्पताल लाया जा रहा था जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
भाई के साथ कर रहा था खेती का काम
मिली जानकारी के अनुसार चैन लाल अपने बड़े भाई कुंजीलाल के साथ खेती किसानी करता था। जिसकी शादी नहीं हो पाई थी। वह अपने बड़े भाई के साथ खेत में काम करने गया था। दस बजे करीब जब चैनलाल अपने खेत में काम कर रहा था जो काम करते करते अचानक गिर गया। बड़े भाई के पूछने पर बताया कि पेट में दर्द हो रहा है। जिसके बाद उसके बड़े भाई उसे घर पर लाया और खाना खिलाया। जिसके बाद उसने पेट और पीठ में दर्द होना बताया था। परिवार के लोग चैनलाल को उपचार के लिए फोर व्हीलर से जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन कनकी के पास वह बेहोश हो गया। करीब 11:45 बजे जब चैनलाल को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया चैनलाल की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र बाहेश्वर ने अपने आरक्षक विक्रम शर्मा के साथ मृतक चैनलाल की लाश पंचनामा करवाई पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। चैनलाल की मौत किस वजह से हुई अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जिला अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस थाना लालबर्रा भिजवा दी है। आगे जांच लालबर्रा पुलिस द्वारा की जाएगी।