बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरसोला के समीप पिकअप वाहन चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी इस हादसे में पति-पत्नि सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरसोला के पास पिकअप ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी घायल हो गई। वही इस हादसे में गंभीर चोट लगने से घायल नरेंद्र पिता सोहनलाल चोरागड़े 50 वर्ष ग्राम धरपेवाड़ा थाना लालबर्रा और उनकी बेटी कुमारी निशा पिता नरेंद्र चौरागड़े 24 वर्ष को अस्पताल में भर्ती किया गया है इस हादसे में श्रीमती वंदना चौरागड़े उम्र 45 वर्ष को मामूली चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र चौरागड़े घरपेवाड़ा निवासी खेती किसानी करते हैं और वे भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ ही ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भी रह चुके। 28 अक्टूबर को दोपहर में नरेंद्र चौरागड़े अपनी पत्नि वंदना चौरागड़े और बेटी निशा चौरागड़े के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट भाजपा नेत्री मौसम बिसेन से मिलने के लिए आए थे और मौसम बिसेन से मिलने के बाद नरेंद्र चौरागड़े अपनी पत्नी वंदना चौरागड़े और बेटी निशा चौरागड़े के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने गांव घरपेवाडा जाने निकले थे। शाम 5:00 बजे करीब बालाघाट की ओर से जाते समय लालबर्रा रोड पर स्थित ग्राम बिरसोला के पास लालबर्रा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार नरेंद्र चौरागड़े उनकी बेटी निशा चौरागड़े  और पत्नी वंदना चौरागड़े  घायल हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में नरेंद्र चोरागड़े  और उनकी बेटी निशा चौरागड़े को  अत्यधिक चोटे आई।तीनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जहां पर नरेंद्र चौरागड़े और उनकी बेटी निशा चौरागड़े को भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना में वंदना चौरागड़े को मामूली चोटे आई है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्यवाही  हेतु लालबर्रा थाना भिजवा दी है।