बालाघाट। वर्तमान समय में बालाघाट जिले में ब्राडगेज निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते ही बड़ी संख्या में बाहर से मजदूर आकर कार्य कर रहे है। ऐसे ही एक शहडोल से आए मजदूर की बीती रात सांप के काटने  से मौत हो गई है। जिसके शव को सोमवार को अस्पताल चौकी पुलिस ने बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम भिजवा दिया है।
20 दिन पहले शहडोल से आए थे मजदूर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय तिरोड़ी से वारासिवनी के बीच रेल निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य में को करने के लिए शहडोल से 20 दिन पूर्व की मजदूर काम करने आए है और वे वर्तमान समय में उमरी-कटंगी के बीच कार्य कर रहे है और उमरी में ही टेंट लगाकर रह रहे है। इन मजदूरों में अर्जुन पिता पूरन कोल 21 वर्ष नोठिया व्यवहारी शहडोल निवासी भी शामिल है, जो कि 30 जून की रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद अन्य मजदूरों के साथ टेंट में सो रहा था। रात करीब 11.30 बजे वह जौर से चिल्लाकर टेंट से बाहर निकला और अन्य साथियों को बताया कि उसे सांप ने डस लिया है। अन्य मजदूरों ने सांप को देखा और उसे मार डाला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सुपरवाइजर शशि कुमार को दी और फिर मजदूर को वे लोग कटंगी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने उपचार करने के बाद उसकी नाजूक हालत को देखते हुए तत्काल ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी सोमवार को अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण करने के बाद मृतक के मजदूर साथियों के बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लेकर मामले की अग्रिम विवेचना के लिए संबंधित थाना पुलिस को डायरी भिजवा दी है।