लालबर्रा। बालाघाट सिवनी  मार्ग की मरम्मत करने वाले ठेकेदार के द्वारा मार्ग की घटिया मरम्मत की जा रही है। जिन जगहों में मरम्मत कार्य शुरू हो चुके हैं उन जगहों की सीधी तस्वीर मीडिया द्वारा दिखाई जा रही है। समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोरने के बाद भी घटिया मरम्मत का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बताया जा रहा है कि कुछ छूट भैया नेताओं का  ठेकेदार को संरक्षण प्राप्त है, इसलिए  ठेकेदार के हौसले बुलंद बताए जा रहे हैं, और नियम विरुद्ध तरीके से ठेकेदार के द्वारा  अवैध उत्खनन कर राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है, प्रशासन उक्त अवैध उत्खनन पर मौन है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम से ही बालाघाट सिवनी मार्ग की साइड पटरी में मार्ग के मरम्मत करने वाले ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन मिट्टी खनन का डलवाई आ रही है, नियम विरुद्ध तरीके से हो रहे  खनन के संबंध में जब खनिज निरीक्षक परस्ते  से संपर्क करना चाहा गया तो उन्होंने मीडिया का फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। सवाल यह है कि लालबर्रा क्षेत्र में अवैध उत्खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और जिम्मेदार प्रशासन इसे रोकने में नाकाम भी साबित हो रहा है। मीडिया द्वारा अनिल कुमार प्रशासन को  बालाघाट सिवनी मार्ग की  घटिया मरम्मत, व अवैध उत्खनन  के संबंध में  अवगत कराए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, और ना खनन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की चुप्पी के चलते ही अवैध उत्खनन जोरों पर है जिससे  राजस्व हानि हो रही है और प्रशासन इसे रोकने का प्रयास ही नहीं कर रहा है उत्खनन को रोकने और राजस्व को फायदा पहुंचाने के लिए जिला खनिज अधिकारी सोहन सलामे भी कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं और निष्क्रिय साबित हो रहे हैं, जिससे  ऐसा लगता है कि क्षेत्र में खनिज विभाग से खनन माफियाओं को मौन स्वीकृति प्रदान की गई है इसलिए तो लालबर्रा क्षेत्र में बेरोकटोक खनन का कार्य जोरों पर है बालाघाट सिवनी मार्ग पर हो रहे उत्खनन के संबंध में उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कराया जा रहा है।  मार्ग की घटिया मरम्मत  की जा रही है मार्ग की मरम्मत करने वाले ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से शासन के नाक के नीचे अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है, जिसे रोकने वाला शायद कोई ही नही।
 बालाघाट सिवनी मार्ग के कंजई ग्राम में हो रहे मिट्टी के खनन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर से चर्चा की गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही।
इनका कहना है
मैं कल तहसीलदार को भेजकर जांच करवाती हूं।
कामिनी ठाकुर
एसडीएम वारासिवनी