बालाघाट। सरेखा ओवरब्रिज के लिए ड्राइंग का इंतजार
ओवरब्रिज का काम शुरू होने पर क्या आवागमन के लिए आएगी समस्या
बालाघाट। बालाघाट से गोंदिया मार्ग पर बालाघाट नगर मुख्यालय के सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है जिसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है तथा रेलवे विभाग की ओर से भी सारी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी कर दिया गया है और अब बस इसका निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार है। आपको बताये कि सरेखा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भूमिपूजन होने के बाद नगरवासी जनता को यही लग रहा था कि इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे लोगों में यह चर्चा होने लगी है कि आखिर इसका निर्माण कार्य शुरू कब हो पाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट सेतु निगम कार्यालय से सारी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय भोपाल स्तर पर भेजी जा चुकी है और वहां से फाइनल कार्यकारी ड्राइंग तैयार होकर आना है उसी ड्राइंग का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही वह ड्राइंग तैयार होकर बालाघाट आएगी, रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू हो जाएगा।
बोरिंग मशीनों का हो चुका कार्य
एक-दो माह पूर्व बोरिंग मशीन लगाकर ठेकेदार द्वारा प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया था, यह कार्य लगभग 15 से 20 दिनों तक सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में जारी रहा। इस कार्य के हो जाने पर लोगों को यह लगने लगा था कि यह कार्य शुरू हो चुका है लेकिन यह कार्य होने के काफी दिन बाद भी ओवरब्रिज का काम शुरू होते हुए नहीं दिख रहा है जिसके चलते लोगों के मन में बात उठने लगी है कि आखिर इसका काम कब शुरू होगा। सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि कार्यकारी ड्राइंग का इंतजार है जैसे ही ड्राइंग आएगी रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया जाएगा।
अभी तक नहीं हुआ रेलवे अंडरब्रिज का काम शुरू
जहां भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य होता है उसके पहले आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाता है। बालाघाट मुख्यालय में जहां यह निर्माण कार्य होना है उसके पास रेलवे अंडरब्रिज बनाए जाने के अलावा दूसरा अन्य कोई विकल्प नहीं है इसलिए रेलवे अंडरब्रिज बनाया जाना बहुत आवश्यक है। जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा रेलवे अंडरब्रिज को लेकर कार्यवाही की गई लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। यदि भोपाल स्तर से कार्यकारी ड्राइंग तैयार होकर अभी आ जाती है और रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया जाता है तो आवागमन के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी।
वाय आकार का बनेगा ओवरब्रिज
सरेखा क्रॉसिंग में बन रहे ओवरब्रिज के लिए जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यहां वाय आकार का ओवरब्रिज निर्माण किया जा रहा है, जो 38 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बनाया जाना है। जो रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर 300 मीटर की दूरी तक रहेगा तथा बैहर बाईपास की ओर भी 300 मीटर का ओवरब्रिज रहेगा। इससे यह साफ हो गया है कि जब निर्माण कार्य शुरू होगा तो बैहर रोड की ओर से आने वाला बाईपास मार्ग भी आवागमन के काम नहीं आएगा, ऐसे में दूसरा मार्ग ही आवागमन के लिए तलाशना अनिवार्य होगा।
गौरव पथ होते हुये बनेगा अंडरब्रिज
यह जानकारी काफी दिनों से चल रही है सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर ही मोतीनगर की ओर से आने वाला गौरवपथ समाप्त हुआ है उस गौरव पथ से होते हुए ही अंडरब्रिज बनाए जाएगा। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है लेकिन अंडरब्रिज को लेकर रेलवे विभाग द्वारा जो कार्य शुरू किया जाना है उसका अभी तक कहीं अता पता भी नहीं है।
क्या गोंगलई होते हुए किया जाएगा आवागमन
आपको बताये कि रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने में कम से कम 3 से 4 माह का समय लगेगा। और इसके पूर्व ही यह कहे कि आगामी एक-दो माह के भीतर ही सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही जा रही है। यदि निर्माण कार्य ओवरब्रिज का शुरू कर दिया जाता है तो निश्चित ही बालाघाट से गोंदिया की ओर आवागमन करने के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। ऐसे में बड़े वाहनों के लिए एक ही वैकल्पिक मार्ग मोतीनगर से गोंगलई होते हुए ही हो सकता है। यह स्थिति न आए गोंगलई होते हुए आवागमन करने की आवश्यकता न पड़े इसके लिए जल्द से जल्द रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य कराए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
कार्यकारी ड्राइंग का इंतजार है - सनोडिया
इसके संबंध में चर्चा करने पर सेतु निगम के एसडीओ श्री सनोडिया ने बताया कि सेतु निगम कार्यालय की ओर से 6 मार्च को वर्कऑर्डर जारी कर दिया गया है, इसकी कार्यकारी ड्राइंग भोपाल में तैयार हो रही है उस कार्यकारी ड्राईग का ही इंतजार है। जैसे ही ड्राइंग आ जाएगी सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एक माह में अंडरब्रिज का काम शुरू हो जाएगा - मलिकार्जुन राव
इसके संबंध में दूरभाष पर चर्चा करने पर रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर मलिकार्जुन राव ने बताया कि सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडर ब्रिज को लेकर टेंडर हो गया है, एक माह में इसका काम शुरू हो जाएगा।