जिले के कलाकारों को लेने के लिए पांच जुलाई को रखा हैं आडीशन
बालाघाट। बालाघाट जिले में आगामी 10 जुलाई से हिंदी फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें निर्मला सिने प्रोडक्शन में बनने वाली निर्माता ब्रजेश डहरवाल और निर्देशक डॉ पुनीत की नई फिल्म में नागपुर शहर के अभिनेता विक्की पटले अनूठा रोल निभाने वाले है। यह फिल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ी दो भाषाओं में बनाई जा रही हैं। इस फिल्म की लगभग 40 दिनों तक मध्य प्रदेश में शूटिंग होने वाली है। फिल्म बनने के बाद पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। बालाघाट जिले में फिल्म की शूटिंग करने के लिए लगभग 40 कलाकारों की एक टीम वारासिवनी पहुंच चुकी हैं।
सामाजिक संदेश देने बनाई जा रही फिल्म
इस फिल्म के गाने भारत के विभिन्न स्थानों जैसे सूरत, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश में फिल्माएं जाएंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक, एक्शन ड्रामा तथा सामाजिक मुद्दों पर बनाई जा रही हैं। जिसमें सामाजिक संदेश दिया जा रहा है।
करियर को नई दिशा देगी फिल्म
फिल्म के कलाकार विक्की पटले बताया कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत परिवर्तनकारी हैं। यह फिल्म मेरे करियर को नई दिशा में बदल सकती है और बहुत मेहनत करने वाली फिल्म है। जिसमें में काफी समय से मेहनत कर रहा हूं और 12 महीने तक मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया है। इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया हैं।
बालाघाट जिले की खूबसूरत लोकेशनों पर होगी शूटिंग
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग बालाघाट जिले के विभिन्न स्थलों में 10 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। फिल्म की शूटिंग के लिए वारासिवनी सहित बालाघाट जिले में लोकेशन देखी जा रही हैं। चूंकि यह फिल्म सामाजिक संदेश देने के साथ ही प्रकृति की सुरक्षा का संदेश भी देगी। इसीलिए फिल्म में बालाघाट जिले की खूबसूरत जगहों को भी शामिल किया जाएगा।
स्थानीय कलाकारों को लेने के लिए 5 जुलाई को रखा गया है आडीशन
बड़े पर्दे आ रही इस फिल्म के लिए अन्य कलाकारों को स्थानीय स्तर से लेने के लिए बालाघाट जिला मुख्यालय में 5 जुलाई को आडीशन की तैयारी की तैयारी की गई हैं। इस आडीशन में भाग लेने और फिल्म में कार्य करने जिले के युवक युवती जो एक्टिंग, कामेडी व डांस के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। वो आडीशन में भाग ले सकेंगे।