लांजी। गोवारी समाज ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे को सौंपा ज्ञापन
लांजी। गोवारी समाज द्वारा गत दिवस भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे को ज्ञापन देकर गोवारी/ गोवारा /ग्वारा जाती को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 1 से विलोपित कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र देने की मांग की गई। उक्त पत्र मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को दिया गया है जिसे राजकुमार कर्राहे को माध्यम बनाकर अपनी मांग पूर्ण करने की मांग की गई है। जानकारी में बताया गया है कि मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा गोवारी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग से विलोपित करने दिनांक 12/06/2018 को जनसुनवाई रखी गई थी जिसमे आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं आदिम जाति अनुसंधान भोपाल गोवारी जनजाति पर 2 माह की समय-सीमा में अनुसंधान कराकर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा| तत्पश्चात मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा मप्र के सिवनी, छिंदवाड़ा, सौंसर, बरघाट, बालाघाट के विभिन्न क्षेत्रो में गोवारी जाति पर अनुसंधान दिनांक 24/07/2018 पत्र क्रमांक / अनु/39/2018/501 को गोवारी जाति को विलोपित करने शासन स्तर पर पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुका है । जबकि सामाजिक संगठन द्वारा समय समय पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं आपसे इसके पूर्व बालाघाट आगमन पर जन आशीर्वाद यात्रा 2018 मे हट्टा में, बालाघाट, हेलीपेड, कटंगी, बिरसा, बालाघाट कुशा भाऊ ठाकरे सहकारिता भवन के लोकार्पण, लामता व अन्य क्षेत्रों में भी आगमन व आपके निवास भोपाल में भी समस्याओ से अनेकों बार निवेदन किया गया और आपके द्वारा हमेशा आश्वासन अनुसूचित जनजाति के अधिकार देने हेतू दिया गया। परन्तु आज भी गोवारी/ गोवारा/ ग्वारा जाति अपने मूल अनुसूचित जनजाति के अधिकार से वंचित हैं। तत्संबंध में कर्राहे ने कहा कि मेरे द्वारा भरपूर प्रयास किया जाएगा मुझे समाज से सहानुभूति है, मैं आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। आपके हक की लड़ाई के लिए सदा मैं आपके साथ हूं गोवारा समाज आज सर्व समाज का बहुमूल्य आधार है जो सभी समाज के लिए सहयोग हेतु अग्रणी रहता है गोवारा समाज की अपनी एक अलग पहचान है। ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार मण्डलवार लांजी, ब्लॉक अध्यक्ष किरनापुर परसराम गुरबेले, जिला सचिव परमानंद नागौसे, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामेश्वर सोनवाने तथा महिला पदाधिकारी एवं समाज के सभी सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे तथा अपनी मांग को शक्ति के साथ प्रेषित किया।