बालाघाट/ किरनापुर। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार दंपति की मौत हो गई है जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को गोंदिया ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया वहीं पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लांजी राजेगांव मार्ग के बीच ग्राम परसवाड़ा में यह विचार आता हुआ है जिसमें मृतिका ज्योति पति गजेंद्र वैध उम्र करीब 40 वर्ष एवं रतक गजेंद्र वैध उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कोतरी बताया गया है विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात रात्रि करीब 8 बजे रजेगांव से लांजी की ओर मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे थे तभी परसवाड़ा में अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोंदिया ले जाते समय पति ने भी दम तोड़ दिया वहीं इसकी सूचना पुलिस को लगते ही पुलिस के द्वारा मौके स्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा व आवश्यक कार्यवाही पश्चात अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रात्रि में हुआ हादसा
किरनापुर तहसील अंतर्गत रजेगांव-लांजी मुख्य मार्ग पर ग्राम हल्बीटोला एवं परसवाड़ा के बीच बने पुलिया के पास बीती रात्रि लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति पत्नी दोनों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपत्ति अपने रिश्तेदारी में ग्राम देवरी (लिंगा) गए हुए थे। वहां से स्कूटी से वापसी के दौरान अपने ग्राम कोतरी लौट रहे थे कि ग्राम परसवाड़ा-हल्बीटोला के पुल के पास रात्रि 8 बजे किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस दुघर्टना की जानकारी मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया है कि इस सड़क दुर्घटना में गजेंद्र वैद्य की पत्नी स्वरूप रानी उर्फ ज्योति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल गजेंद्र वैद्य को गोंदिया के अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर मृतिका की लाश को किरनापुर अस्पतल के मरचूरी कक्ष में रखवाया गया। तथा अगले दिन सोमवार को मृतिका की लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वही दुघर्टना मे मृत गजेन्द्र वैद्य का पोस्टमार्टम गोंदिया के अस्पताल में हुआ। परिजनों द्वारा एक साथ दोनों पति पत्नी का अंतिम संस्कार बड़े ही गमगीन माहौल में किया गया। बताया यह भी गया है कि दुघर्टना मे मृत पति पत्नी की दो पुत्रीया है जिनके सिर से मां बाप का साया उठ गया। इस हृदय विदारक सड़क दुघर्टना मे एक साथ पति पत्नी की मौत हो जाने की ख़बर से ग्राम कोतरी सहित क्षेत्र आसपास के ग्रामों में शोक की लहर दौड़ गई है। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे लेते हुए सीसी टीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।