नगर के वार्ड नंबर 13 सुभाष नगर की घटना
बालाघाट।
पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में उचित कानून व्यवस्था और मुस्तैद प्रशासन होने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नगर सहित पूरे जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह। जो बेखौफ होकर आए दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ते जा रहे चोरी के इन मामलों के चलते जिले का क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। इसी बीच नगर के  वार्ड नं 13 बूढ़ी सुभाषनगर निवासी एक स्वास्थ्य कर्मचारी सुरेन्द्र लांजेवार जो कि जिला अस्पताल मे पदस्थ है उनके घर बीती रात्रि चोरों ने हाथ साफ  कर दिया। जहां चोर मकान के अगले व पिछले दोनों दरवाजों को तोड़कर अलमारी से 50 हजार रुपये नगद और लगभग 2 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। बता दें कि परिवार कल रात्रि में किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने कही बाहर गए हुए थे और जब सुबह परिवार अपने घर वापस आया तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को दी।