बालाघाट। हक्कू शाह बाबा दरगाह से आज निकाला जाएगा शाही संदल
पूर्ण अकीदतो के साथ मनाया जा रहा हजरत हक्कू शाह बाबा का 219वा सालाना उर्स
31जुलाई तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बालाघाट। हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स पूर्ण अकीदतो, हर्षोल्लास औऱ विधि विधान के साथ मनाया जा रहा हैं.जिसकी शुरुआत सोमवार को परचम कुशाई और गुसल,मजार ए पाक के साथ की जा चुकी हैं। तो वही कल 29 जुलाई शनिवार को बाबा के आस्ताने से शाही संदल निकाला जाएगा। जो नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करता हुआ वापस दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां अकीदतमंदों द्वारा बाबा के आस्ताने में चादर और फूल पेश कर सामूहिक रूप से अमनो आमान की दुआएं मांगी जाएंगी। आपको बताए कि उर्स मुबारक के इस मौके पर मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं.जहां हर साल की तरह इस साल भी रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।जो 31 जुलाई तक चलेंगे ।जहा 31 जुलाई को कुल शरीफ की फातिहा के बाद उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा।
आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया दरबार
कौमी एकता की मिशाल सैय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती के 219 वे सालाना उर्स मुबारक पर मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया दरबार को रंग रोगन कर, रंग बिरंगी लाइट लगाकर सजाया गया हैं तो वही उर्स मुबारक पर दरबार शरीफ में आकर्षक डेकोरेशन लगाकर दरगाह शरीफ को फूलों से सजावट की गई है. वही उर्स कमेटी व दरबार कमेटी द्वारा उर्स मुबारक पर आयोजित शाही संदल व होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
दोपहर में निकाल जाएगा शाही संदल
उर्स मुबारक के इस अवसर पर कल 29 जुलाई शनिवार को सुबह उर्स और यादें हुसैन मनाया जाएगा वही दोपहर 2 बजे दरबार शरीफ से शाही संदल निकाला जाएगा जो वार्ड नंबर 10 इमामबाड़ा पहुंचेगा.वहां से अलम और चादर के साथ शाही संदल शहर का गस्त करने के लिए रवाना होगा. जो नगर के विभिन्न मार्गों का गस्त करता हुआ वापस दरबार शरीफ पहुंचेगा जहां बाबा को अलम व चादर पेश की जाएगी. वही भरवेली शहर का संदल भी इसी संदल में शामिल होगा। वही दरबार शरीफ मे शमा महफिल का आयोजन होगा. इसी तरह 30 जुलाई की शाम को फूलों का नजराना पेश कर दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाई जाएगी. वही लंगर ए आम का आयोजन होगा. तो वही 31 जुलाई को कुल शरीफ की फातिहा, रंग महफ़िल कार्यक्रम होगा तो वही ईशा की नमाज के बाद उर्स ए मुबारक पर अजीमो शान कव्वाली का आयोजन होगा. जिसमें मशहूर कव्वाल सलीम झनकार बाबा की शान में कव्वाली के नजराने पेश करेंगे जिस इसके बाद देश में अमन चैन शांति और अमनो अमान की सामूहिक दुवाओ के साथ उर्स मुबारक का समापन किया था जाएगा।