बालाघाट। बालाघाट की जनता को रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए वर्तमान समय में गोंदिया-बालाघाट मार्ग के बीच रेखा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। ओवर ब्रिज निर्माण कार्य तीव्र गति के साथ जल्दी ही पूर्ण हो सके इसके लिए आवागमन सुगम कराने के लिए सुरेखा रेलवे फाटक पर ही कुछ दूरी पर अंडरपास निर्माण का कार्य भी जारी है जो कि करीब-करीब पूर्णता की ओर है, लेकिन रेलवे प्रबंधन की अनुमति नहीं मिल पाने के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा है। बता दे कि पूर्व में रेल प्रबंधन ने 5, 6, 7 को अंडर पास का शुभारंभ किए जाने की अनुमति दी थी और हैवी क्रेन के माध्यम से अंडरपास का कार्य का शुभारंभ किया जाना था लेकिन क्रेन के पहुंचने में देरी होने से रेलवे प्रबंधन द्वारा दी गई अनुमति निरस्त हो गई है और शुभारंभ नहीं हो पाया है। जिसके चलते ही जहां यातायात की व्यवस्था यहां गंभीर हो चली है तो वहीं ओवर ब्रिज निर्माण कार्य भी धीमी गति से ही चल रहा हैं।
अनुमति मिलने में इसलिए हो रही देरी
बता दें कि वर्तमान समय में रेल विभाग के बहुत सारे लाइन बिछाने के कार्य चल रहे है और इसके साथ ही ट्रेनों का संचालन भी समुचित तरीके से किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अंडर पास शुभारंभ कार्य के लिए अनुमति देने में रेल विभाग को करीब चार से पांच घंटों के लिए ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ेगा। पिछली बार ट्रेनों को रोककर ही कार्य की अनुमति दी गई थी लेकिन समय में कार्य नहीं किया जा सका था। जिसके बाद से ही अब इसकी अनुमति मिलने में देरी हो रही हैं।

जाम की समस्या से जनता हो रही परेशान
सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण बालाघाट-गोंदिया मार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। यहां से निकलने वाले बड़े वाहन तो प्रतिबंधित कर दिए गए है जो कि अन्य वैकल्पिक मार्गो से गुजर रहे है। जिससे उन स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं दोपहिया वाहनों संचालन काम के बीच ही हो रहा है। जिसके चलते जहां आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है तो वहीं काम भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सभी अंडर पास पर उम्मीद लगाए बैठे है कि अंडर पास से आवागमन शुरु हो जाए तो न सिर्फ ओवरब्रिज निर्माण कार्य में गति आ जाएगी बल्कि यातायात भी सुगम हो सकेगा। बता दें कि वर्तमान समय में यातायात कर्मचारियों को भी इस मार्ग से आवागमन सुचारु कराने के लिए काफी मशक्त करना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने भी अंडर पास शुरु करने के लिए करीब दो बार अल्टीमेटम जारी कर चुका है।
तैयार पूरी सिर्फ अनुमति का इंतजार
सरेखा रेलवे फाटक पर अंडर पास ब्रिज निर्माण कार्य से जुड़े लोगों की माने तो अंडर पास शुरु करने की उनकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इस कार्य को करने वाली मशीन के साथ ही जिस स्थान से रेलवे ट्रैक को काटा जाना है उसका भी पूरा इंतजाम हो गया। रेलवे विभाग से अनुमति मिलते ही कुछ घंटों में खुदाई का काम पूर्ण अंडर पास का शुभारंभ कर दिया जाएगा। वहीं अंडर पास कार्य को कर व देख रहे जिम्मेदारों के अनुसार आगामी 18 या 19 तारीख की संभावित अनुमति मिली है। इन दो दिनों में से जिस दिन भी रेल विभाग ब्लाक की अनुमति दे देगा अंडर पास का शुभारंभ कर दिया जाएगा।