बालाघाट। आंधी तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित...

चार कमरों की उड़ी छत
बालाघाट। जिले में हो रही तेज बारिश व आंधी तुफान से जन जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दुसरी ओर किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जा रही बारिश, वही नगर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में देखा गया है कि तेज हवा तूफान से छत उड़ गई। जिसके बाद कमरों में बारिश का पानी भर रहा है जिससे यहां पर रखी शासकीय की सामग्री भी खराब हो रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों आए तूफान के कारण प्राचार्य के रूम सहित स्टाफ रूम व एक कमरे की छत अचानक उड़ तथा 1 कमरों में बारिश का पानी भरने लगा।
वही इस संबंध में उत्कृष्ट विद्यालय के प्रार्चाय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटन की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई और जल्द से जल्द छत को ठीक करवाने का प्रयास रहेंगा। वहीं आगे कि जानकारी देते हुए बताया गया है कि अचानक आई तेज बारिश के साथ आंधी तुफान से स्कुल का काफी नुकसान तो हुआ है इसके साथ गनिमत रहीं कि किसी को भी कोई गंभीर चोटे नहीं है इस हादसे में कोई अनहोनि नहीं हुई और बढ़ी दुघर्टना टल गई है।
आपकी राय