बालाघाट। व्यय लेखा पर निगरानी के लिए दरों का हुआ निर्धारण...

बालाघाट। नगरीय निकायों के निर्वाचन में सभी पार्षदों के चुनाव व्यय लेखा पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में 18 जून को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सामग्रियों की दरों का निर्धारण करने के लिए व्यय लेखा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चुनाव प्रेक्षक शरद कुमार श्रोत्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम, व्यय लेखा के नोडल अधिकारी अमित कुमार मरावी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं नगरीय निकाय के प्रत्याशी उपस्थित थे। इस बैठक में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में उपयोग होने वाली सामग्रियों की दरों का निर्धारण किया गया। इसमें टेंट, माईक, कुर्सियां, दरी, चाय, नाश्ता, भोजन, वाहन, झंडे, बैनर आदि की दरों का निर्धारण किया गया है। व्यय लेखा टीम द्वारा अनुमोदित निर्धारित दरों के अनुसार ही पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखी जायेगी।
आपकी राय