बालाघाट। 6 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार...
By BNN Times, 19 June, 2022, 13:34

बालाघाट। जिले की लामता थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सड़क हादसा के मामले में लगभग 6 वर्ष से फरार वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया है। वही मामले के संबंध में थाना प्रभारी अरूण मर्सकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी खामी चरेगांव निवासी द्रोपसिंह सैय्याम 28 वर्ष के खिलाफ लामता थाना में धारा 279, 337, 338 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था जो करीब 6 साल से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी द्रोपसिंह खुरगोंदी लालबर्रा में रह रहा है, जहां टीम के द्वारा आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।
आपकी राय