बालाघाट। अंतुष्टों ने नहीं लिया नाम वापस तो होगी दिक्कत...

33 वार्डों से 203 प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
बालाघाट। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय का चुनावी पारा गरमाया हुआ है, वहीं निकाय चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं दी गई तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन दाखिल किया गया है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव में नगरपालिका के 33 वार्डो के लिए 203 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है साथ ही इसमें पार्टी से अंतुष्ट प्रत्याशी ने में नाम दाखिल किया है जो अगर नाम वापस नहीं लेगें तो अधिकृत प्रत्याशियों को दिक्कत होने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में गरमाया पारा
जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है वहीं नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश की दोनों पार्टियों के द्वारा भी अपने नगरीय निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषण कर दी गई है। जिसके बाद नामांकन भरने सियासी पारा परवान पर चढ़ा हुआ है, हालांकि कि प्रदेश की दोनों पार्टियों में नगरीय निकाय चुनाव में टिकट को लेकर कुछ अंतोष परिणाम आए है और अंतुष्टों के द्वारा भी नामांकन दाखिल किया गया है और अंतिम तारिख तक नामांकन दिया गया है।
क्या अंतुष्टों को मनाएगी पार्टी
वही नामांकन दाखिल करने के बाद सुत्रों के माध्यम से सवाल आ रहा है कि क्या पार्टी उन अंतुष्टों को नामांकन वापसी के लिए मना पाएगी और वह नाम वापसी लेगें, या इसका असर चुनाव में दिखेगा, हालांकि 18 तारिख तक नामांकन दाखिल किया गया है और अंतुष्ट नाम वापसी तक मान मनोवल का काम चलेगा। नामांकन वापसी तक यह आशंका बनी रहेगी कि अंतुष्टकों ने नाम वापस लिया यदि नाम वापस नहीं लिया तो निश्चित ही निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों को तकलीफ दे सकतें है।
इन्होनें किया निर्देशन पत्र जमा
18 जून को वार्ड क्रमांक-01 से मधु/स्वर्गीय ज्ञानदास, वार्ड क्रमांक-02 से बसंत पवार, वार्ड क्रमांक-03 से तरन्नुम मलिक, श्यामबता सोनवाने, जमीना खान, वार्ड क्रमांक-04 से पवन लिल्हारे, राजेश नागेश्वर, निलय/दुर्गाजी, फिरोज खान, वार्ड क्रमांक-06 से कविता ऊर्फ सविता नेवारे, मिता सिंह बैस, मोना खोब्रागड़े, वार्ड क्रमांक-07 से राजकुमारी/उदेलाल, रोशनी/महेन्द्र भास्कर, पुष्पलता नागेश्वर, सरिता/सुरेश, वार्ड क्रमांक-08 से मयुरी/राहुल फुलसिले, वार्ड क्रमांक-09 से यमुना बागड़े, वार्ड क्रमांक-10 से रूखसाना/दिलशाद कुरैशी, शमा/युसूफ, वार्ड क्रमांक-11 से उर्मिला उईके, मीरा बाई बर्वे ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-12 से मनोरमा, सारिका, आदिती, ऊषा धुवारे, वार्ड क्रमांक-13 से कपिल, विजय, रीना महानंद, प्रियंका, सिद्धार्थ, वार्ड क्रमांक-14 से कविता, रीना रामलाल, निशा कुरील, अनिता, नीलम शेंडे, वार्ड क्रमांक-15 से माधुरी, रेखा, समीर जैसवाल, संदीप वासनिक, वार्ड क्रमांक-16 से गगन जिजोतिया, दीपक सोनी, वार्ड क्रमांक-17 से सुनील कसार, वार्ड क्रमांक-18 से राजेन्द्र, गौरव, वार्ड क्रमांक-19 से मुरारीलाल, सतीश, सुरेश चन्द्र, आकाश, वार्ड क्रमांक-20 से नंदिनी, वार्ड क्रमांक-21 से अजय, दिलीप चौरसिया, वार्ड क्रमांक-22 से अनुपम, शोभा, जयपाल, नीलिमा, योगेन्द्र ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-23 से गोपाल/समेलाल, वार्ड क्रमांक-24 से अजय आसोले, मुजफ्फर अली, नासिर, सितेश ब्रम्हे, वार्ड क्रमांक-25 से बबिता जैसवाल, भारती ठाकुर, वार्ड क्रमांक-27 से विश्वनाथ केकती, वार्ड क्रमांक-28 से सुनीता, वार्ड क्रमांक-29 से कमला बाई नागदेवे, पूनम गोरले, वार्ड क्रमांक-30 से महेश खटवानी, वार्ड क्रमांक-31 से अभिनय लांजेवार, संतोष कुमार, वार्ड नंबर-32 से शुभांशु कटरे, योगेश मरकाम, संतोष ठाकरे, अलका रामटेककर, वार्ड क्रमांक-33 से पीतम सिंह उईके, योगेश, बिहारीलाल, सरिता बिसेन ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें। जिले की नगर पालिका परिषद वारासिवनी में प्रथम चरण में 06 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 32 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बालाघाट, नगर पंचायत कटंगी एवं लांजी में द्वितीय चरण में 13 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। नगर पालिका बालाघाट के 33 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 93 मतदान केन्द्र बनाये गये है। नगर परिषद कटंगी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 20 एवं नगर परिषद लांजी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण के नगरीय निकाय की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
आपकी राय